×

BPL : डेविड वार्नर शून्‍य पर लौटे पवेलियन, दूसरी हार पर मजबूर सिल्‍हट

कोमिला विक्‍टोरियंस की चार मैचों में ये दूसरी जीत है।

David-Warner-@-BCB (file image)

स्पिनर मेहदी हसन, पेसर वहाब रियाज और लियाम डॉसन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर कोमिला विक्‍टोरियंस ने सिल्‍हट सिक्‍सर्स को 8 विकेट से हराकर बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

पढ़ें: ‘यदि कोहली फिट रहे तो 100 इंटरनेशनल शतक लगा सकते हैं’

इमरुल कायेस की कप्‍तानी वाली कोमिला विक्‍टोरियंस ने टॉस जीतकर डेविड वार्नर की अगुवाई वाली सिल्‍हट सिक्‍सर्स टीम को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कोमिला टीम के गेंदबाजों ने अपने कप्‍तान के पहले फील्डिंग करने के फैसले को सही साबित करते हुए सिल्‍हट को 14.5 ओवर में 68 रन पर ढेर कर दिया।

पढ़ें: न्‍यूजीलैंड में बेहतर प्रदर्शन को आश्‍वत हैं पेसर सिद्धार्थ 

सिल्‍हट के चार बल्‍लेबाज खाता भी नहीं खोल सके जिसमें कप्‍तान वार्नर भी शामिल थे। ओपनर वार्नर 7 गेंद खेलने के बावजूद एक भी रन नहीं बना सके। सिल्‍हट की ओर से सिर्फ एक बल्‍लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सका। अनुभवी आलोक कपाली ने 31 गेंदों पर 33 रन बनाए और वो अंत तक नाबाद रहे। सिल्‍हट की तीन मैचों में ये दूसरी है।

कोमिला की ओर से मेहदी ने चार ओवर में 22 रन देकर 4 और वहाब ने 15 रन देकर 3 विकेट लिए। डॉसन के खाते में दो विकेट गए।

पढ़ें: डेरेन ब्रावो की वेस्‍टइंडीज की टेस्‍ट टीम में 2 साल बाद हुई वापसी

69 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी कोमिला टीम ने 11.1 ओवर में 2 विकेट पर जीत दर्ज कर ली। कोमिला की ओर से शैमसुर रहमान ने नाबाद 34 और कप्‍तान इमरुल कायेस ने नाबाद 30 रन बनाए।

ओपनर अनामुल हक और तमीम इकबाल खाता तक नहीं खोल पाए। सिल्‍हट की ओर से सोहेल तनवीर ने एक विकेट लिया।

trending this week