×

नजीबुल्लाह-नबी की विस्फोटक साझेदारी के दम पर अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को हराया

नजीबुल्लाह जादरान और मोहम्मद नबी ने T20I की दूसरे सबसे तेज अर्धशतकीय साझेदारी बनाई।

MOHAMMAD NABI IANS

मोहम्मद नबी (IANS)

नजीबुल्लाह जादरान और मोहम्मद नबी की शानदार साझेदारी के दम पर अफगानिस्तान टीम ने ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में जिम्बाब्वे को 28 रन से हराया। ढाका में खेले गए इस मैच में नजीबुल्ला और नबी ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय की दूसरी सबसे तेज शतकीय साझेदारी बनाई और सात गेंदो में लगातार सात छक्के जड़े।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम को नए विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और हजरतुल्लाह जजई ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। छठें ओवर में तंदई चतारा की गेंद पर जजई (13) के आउट हुए और सातवें ओवर में गुरबाज (43) सीन विलियम्स के शिकार बने। जिसके बाद अफगान पारी लड़खड़ाने लगी और 90 के स्कोर तक पहुंचते पहुंचते टीम ने चार विकेट खो दिए।

चार विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए नबी ने नजीबुल्लाह के साथ मिलकर 107 रन की धमाकेदार साझेदारी बनाई, जो कि T20I में पांचवें विकेट के लिए बनाई गई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। नबी ने 18 गेंदो पर चार छक्कों की मदद से 38 रन बनाए और नजीबुल्लाह ने 30 गेंदो पर पांच चौकों और छह छक्कों के दम पर 69 रन की नाबाद पारी खेली।

नजीबुल्लाह-नबी ने 7 गेंदो पर लगातार 7 छक्के जड़े

17वें ओवर में नबी ने चतारा की आखिरी चार गेंदो पर लगातार चार छक्के जड़े और ओवर में कुल 44 रन बनाए। अगले ओवर में नजीबुल्लाह ने नेविल मडज़िवा की पहली तीन गेंदो पर तीन लगातार छक्के लगाए और 18वें ओवर में कुल 30 रन कमाए। नबी और नजीबुल्लाह की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर अफगानिस्तान 20 ओवर में पांच विकेट पर 197 रन का स्कोर खड़ा किया।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I में होगी टीम इंडिया की परीक्षा

बल्लेबाजों के कमाल के बाद बारी थी अफगानी गेंदबाजों की, जिन्होंने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया। गेंदबाजी अटैक की अगुवाई करते हुए कप्तान राशिद खान ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलाव फरीद मलिक ने 2 विकेट लिए, वहीं करीम जनत और गुलबदीन नायब को एक-एक सफलता मिला।

रेजिस चकवा की 42 रनों की नाबाद पारी के बावजूद जिम्बाब्वे टीम 20 ओवर में 167 रन ही बना सकी और 28 रन से अंतर से मैच हार गई। इस जीत के साथ अफगानिस्तान अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई।

trending this week