×

तमीम इकबाल ने छिड़का मैथ्यू वेड के जख्मों पर 'नमक', देखें वीडियो

बांग्लादेश ने ढाका टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराया

डेविड वॉर्नर और मैथ्यू वेड से भिड़े तमीम इकबाल  © Getty Images
डेविड वॉर्नर और मैथ्यू वेड से भिड़े तमीम इकबाल © Getty Images

ढाका टेस्ट में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में कंगारू टीम को 20 रनों से हराया। इस मैच के दौरान बांग्लादेश के ओपनर तमीम इकबाल और ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर मैथ्यू वेड के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने अपना विकेट सिर्फ 4 रन पर गंवा दिया। वेड को ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। वेड जब पैवेलियन लौट रहे थे तो उन्होंने मैदान पर खड़े तमीम इकबाल को कुछ कहा जिसके बाद तमीम इकबाल ने उन्हें पैवेलियन में जल्दी से लौटने का इशारा किया। वेड और तमीम इकबाल की गर्मा-गर्मी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेश ने अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की। पहली पारी में बांग्लादेश ने 260 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम पहली पारी में 217 रन पर ही सिमट गई। इसके बाद दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 221 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 265 रनों का लक्ष्य दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये लक्ष्य बड़ा साबित हुआ और पूरी टीम 244 रनों पर सिमट गई। मैच में कुल 10 विकेट लेने वाले और पहली पारी में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले शाकिब अल हसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। बांग्लादेश दौरा- ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्पिनर स्टीव ओकीफ की एंट्री

ऑस्ट्रेलिया को मात देने के बाद शाकिब अल हसन ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम स्लेजिंग में माहिर है और हमारी टीम उन्हीं से ये सबकुछ सीख रही है। इस टेस्ट मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हमें ज्यादा इज्जत देंगे।’ मैच के बाद शाकिब अल हसन ने ये भी खुलासा किया कि उनकी पत्नी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि बांग्लादेश अभी भी मैच जीत सकता है। शाकिब अल हसन ने कहा, ‘मैं अपनी पत्नी से बात कर रहा था तो मैंने कहा कि लगता है मैच बांग्लादेश के हाथ से निकल गया है लेकिन मेरी पत्नी ने कहा कि सिर्फ तुम ही हो जो अब बांग्लादेश को ये मैच जिता सकते हो।’

trending this week