×

चटगांव टेस्ट: पीटर हैंड्सकॉम्ब को बल्लेबाजी के दौरान आया चक्कर

गर्मी और उमस से हैंड्सकॉम्ब हुए परेशान

पीटर हैंड्सकॉम्ब © Getty Images
पीटर हैंड्सकॉम्ब © Getty Images

चटगांव टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के स्पिनर्स का डटकर सामना किया लेकिन इस दौरान उसके बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन गर्मी और उमस से पीटर हैंड्सकॉम्ब को चक्कर आ गया और उन्हें मैदान पर ब्रेक लेना पड़ा। दूसरे दिन का खेल खत्म होने से 15 मिनट पहले हैंड्सकॉम्ब ने मेहदी हसन की गेंद पर एक रन लिया और इसके बाद उन्हें चक्कर आ गया।

हैंड्सकॉम्ब को इतनी दिक्कत हो गई कि खेल रोक कर ऑस्ट्रेलिया के टीम डॉक्टर ज्यॉफ वैरेन को मैदान पर आना पड़ा। विक्टोरिया के इस बल्लेबाज के सिर पर बर्फ लगाई गई और उन्हें ठंडक देने की कोशिश की गई। डॉक्टर ने हैंड्सकॉम्ब को खाने के लिए दवाई भी दी। चटगांव में मंगलवार को तापमान भले ही सिर्फ 31 डिग्री रहा लेकिन पूरे दिन लगभग 80 फीसदी उमस रही जिसके चलते खिलाड़ियों को काफी पसीना आया और दिन का खेल खत्म होने से पहले हैंड्सकॉम्ब की तबीयत खराब हो गई। बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरे टेस्ट का स्कोर कार्ड


इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट गंवाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। बांग्लादेश के पहली पारी में 305 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 225 रन बना लिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर, कप्तान स्टीवन स्मिथ और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने शानदार शतकीय पारियां खेली। कप्तान स्मिथ ने 58 रन बनाए जबकि वॉर्नर 88 और हैंड्सकॉम्ब 69 रन पर नाबाद रहे। इन दोनों ने 127 रन की साझेदारी कर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया।

trending this week