×

चटगांव टेस्ट: दूसरे दिन वॉर्नर और हैंडसकॉम्ब ने दिया बांग्लादेश को करारा जवाब

दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 225 रन बनाए

मुश्फिकुर रहीम और स्टीवन स्मिथ  © Getty Images, AFP
मुश्फिकुर रहीम और स्टीवन स्मिथ © Getty Images, AFP

बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट गंवाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। बांग्लादेश के पहली पारी में 305 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 225 रन बना लिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर, कप्तान स्टीवन स्मिथ और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने शानदार शतकीय पारियां खेली। कप्तान स्मिथ ने 58 रन बनाए जबकि वॉर्नर 88 और हैंड्सकॉम्ब 69 रन पर नाबाद रहे। इन दोनों ने 127 रन की साझेदारी कर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया।

दूसरे दिन का खेल

दूसरे दिन बांग्लादेश की टीम ने 6 विकेट पर 253 रन के आगे खेलना शुरू किया। बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और क्रीज पर सेट बल्लेबाज और कप्तान मुश्फिकुर रहीम 68 रन बनाकर नाथन लायन की गेंद पर बोल्ड हो गए। दूसरी ओर नासिर होसैन ने कुछ अच्छे शॉट खेले और गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचाया, लेकिन 45 के निजी स्कोर पर एस्टन एगर की गेंद पर उन्होंने अपना विकेट खो दिया। होसैन के आउट होने के बाद लायन ने मेहदी हसन और ताइजुल इस्लाम को आउट कर बांग्लादेशी पारी को 305 रनों पर समेट दिया। नाथन लायन ने 7 विकेट अपने नाम किए।

ऑस्ट्रेलिया की पारी

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत एक बार फिर अच्छी नहीं रही। ओपनर मैथ्यू रेनशॉ दूसरे ही ओवर में मुस्तफिजुर रहमान को विकेट दे बैठे। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी को कप्तान स्मिथ और पहली पारी में शतक लगाने वाले डेविड वॉर्नर ने संभाला। दोनों ने कमजोर गेंदों को बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचाने में जरा भी कोताही नहीं बरती। वैसे कप्तान स्टीवन स्मिथ कुछ ज्यादा ही आक्रामक नजर आए और उन्होंने 81 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। वैसे अर्धशतक पूरा करते ही स्मिथ अपना धैर्य खो बैठे और वो ताइजुल इस्लाम की गेंद पर 58 रन बनाकर आउट हो गए। बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरे टेस्ट का स्कोर कार्ड

स्मिथ के आउट होने के बाद बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया पर हावी होने की कोशिश की लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वॉर्नर और पीटर हैडंसकॉम्ब क्रीज पर टिक गए। वॉर्नर ने 98 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरे छोर पर टिके हैंडसकॉम्ब भी स्पिनर्स के खिलाफ आक्रामक नजर आए और उन्होंने भी 74 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। वॉर्नर और हैंड्सकॉम्ब दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर टिके रहे और ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति तक पहुंचा दिया।

trending this week