द.अफ्रीका दौरे से बाहर हुए चोटिल तमीम इकबाल
तीसरा वनडे रविवार को होगा
तमीम इकबाल © AFP
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी तमीम इकबाल बाईं जांघ में चोट के कारण टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाकी बचे मैच नहीं खेल पाएंगे। इस हफ्ते में दूसरी बार तमीम को बाईं जांघ में चोट लगी है। वह 22 अक्टूबर को स्वदेश लौटेंगे। चोटिल होने के कारण तमीम चार नवम्बर से शुरू हो रही बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के शुरुआती दो सप्ताहों में भी मैदान पर नहीं उतर पाएंगे।
तमीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले पहले अभ्यास मैच के दौरान जांघ पर चोट लगी थी। उन्होंने इस चोट के साथ ही मैच खेला था। दोनों बार ही उन्हें फील्डिंग के दौरान चोट लगी। इसके अलावा, पूरी तरह से ठीक न होने के बावजूद तमीम ने पार्ल में दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश के लिए मैच खेला था। इस मैच से पहले उन्होंने दूसरी बार चोटिल होने के खतरे की ओर इशारा भी किया था।
[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/articles/india-vs-new-zealand-1st-odi-statistical-highlights-653207"][/link-to-post]
बांग्लादेश टीम के प्रमुख चयनकर्ता मिनहाजुल अबेदीन ने कहा कि मोमिनुल हक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए तमीम की जगह टीम में शामिल किया जाएगा। आपको बता दें बांग्लादेश की टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज पहले ही हार चुकी है। पहले दो वनडे मैचों में मेजबान द.अफ्रीका ने बेहद आसानी से जीत दर्ज की। द.अफ्रीका से पहले दो वनडे हारने के बाद अब बांग्लादेशी टीम 22 अक्टूबर को ईस्ट लंदन में आखिरी वनडे मैच खेलेगी जहां उसका लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ क्लीन स्वीप से बचना होगा। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी बांग्लादेश को हार का मुंह देखना पड़ा था। बांग्लादेशी टीम दोनों टेस्ट हार गई थी।
COMMENTS