×

बांग्‍लादेश ने रचा इतिहास, पहली बार टेस्‍ट क्रिकेट में किया ये काम

ढाका टेस्‍ट में बांग्‍लादेश ने वेस्‍टइंडीज पर पारी और 184 रन से जीत दर्ज की।

Shakib Al Hasan @ Getty Images

Shakib Al Hasan @ Getty Images

बांग्‍लादेश की टीम ने वेस्‍टइंडीज को दूसरे और आखिरी टेस्‍ट मैच में पारी और 184 रनों से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्‍जा किया। ढाका टेस्‍ट में बांग्‍लादेश ने महमूदुल्‍लाह की 136 रन की पारी की मदद से 508 रन बनाए। जवाब में वेस्‍टइंडीज की टीम मेहदी हसन के सात विकेट हॉल के कारण 111 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

मेहदी हसन का जादू वेस्‍टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान भी देखने को मिला। फॉलोऑन पर खेलने के लिए आई वेस्‍टइंडीज की टीम मेहदी हसन के पांच विकेट हॉल के कारण 213 रन ही बना सकी।

इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने बांग्‍लादेश टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्‍थापित किया। टेस्‍ट क्रिकेट खेलने का दर्जा मिलने के बाद ये पहली बार है जब बांग्‍लादेश ने किसी टीम को पारी के अंतर से हराया है। इससे पहले बांग्‍लादेश की सबसे बड़ी जीत साल 2005 में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ थी। चटगांव में खेले गए उस मैच में बांग्‍लादेश को 226 रन से जीत मिली थी

पिछले महीने ढाका के मैदान पर ही बांग्‍लादेश ने जिम्‍बाब्‍वे को 218 रन से मात दी थी। आज मिली जीत के बाद ये जीत बांग्‍लादेश की तीसरी सबसे बड़ी जीत बन गई है। हालांकि वेस्‍टइंडीज की टीम पहले ही बांग्‍लादेश पर पारी और 310 रन से बड़ी जीत दर्ज करने का कीर्तिमान बना चुकी है। साल 2002 में वेस्‍टइंडीज को ये जीत ढाका के मैदान पर ही मिली थी।

trending this week