बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच गुरुवार से चटगांव में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के कार्यवाहक कप्तान क्रेग ब्रेथवेट टेस्ट सीरीज को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं। उनका कहना है कि विंडीज टीम बीती हुई बातों को भूलकर नए सिरे से शुरुआत करने को आतुर है।
जुलाई-अगस्त में बांग्लादेश की टीम ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था जहां मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा था। विंडीज ने दोनों टेस्ट मैच तीन दिन के भीतर अपने नाम किए थे।
बांग्लादेशी दौरे पर टेस्ट में ब्रेथवेट विंडीज टीम के कप्तान होंगे क्योंकि टीम के नियमित कप्तान जेसन होल्डर कंधे की चोट की वजह से टीम से बाहर हैं। ब्रेथवेट ने कहा कि उनकी टीम पिछली उपलब्धियों को भुलाकर इस सीरीज में नई शुरुआत करेगी क्योंकि यहां की कंडीशंस बिल्कुल अलग है।
ब्रेथवेट ने बुधवार को चटगांव में पत्रकारों से कहा, ‘ हम पिछली सीरीज के बारे में नहीं सोच सकते। हमें अपने प्लान के अनुसार चलना होगा। निश्चिततौर पर पिचें अलग हैं। हमने तेज और स्पिन गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है। मैंने पिच को देखा है। हमने जो उम्मीद की थी ये वैसी ही है। विकेट थोड़ा सूखा है। शुरू के एक घंटे में विकेट पर मूमेंट होगी। मुझे लगता है कि ये बांग्लादेश की आदर्श विकेट है।’
वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश में अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उसे पांच में जीत मिली है जबकि एक मैच बांग्लादेश ने 2011 में ड्रॉ कराया था।
ब्रेथवेट ने कहा, ‘ मुझे लगता है कि ये अलग है। हमने पहले यहां कई मैच जीते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि ये बांग्लादेश की मजबूत टीम है। खासकर बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। संभवत: ये सीरीज चुनौतीपूर्ण होगी।’