बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज जोमेल वारिकन का मानना है कि वेस्टइंडीज की टीम बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन साथी तेज गेंदबाज शैनन गैब्रिएल के बनाए गए दबाव का फायदा नहीं उठा सकी।
चटगांव में खेले जा रहे दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश ने आठ विकेट पर 315 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से मध्यक्रम के बल्लेबाज मोमिनुल हक ने 120 रन की शानदार पारी खेली।
एक समय बांग्लादेश की टीम 3 विकेट पर 222 रन बना चुकी थी। इसके बाद गैब्रियल ने चार विकेट लेकर मेजबान टीम का कुल स्कोर 7 विकेट पर 235 रन कर दिया।
वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक वारिकन ने कहा, ‘ निश्चिततौर पर बांग्लादेश की टीम सुबह से लेकर टी ब्रेक तक अच्छी स्थिति में थी। मुझे लगता है कि शैनन गैब्रिएल ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और चार जल्दी-जल्दी विकेट झटके। उन्होंने हमें मैच में वापसी कराई। लेकिन ये हमारा दुर्भाग्य रहा कि उन्होंने अंत अच्छा किया। इस समय मनावैज्ञानिक बढ़त बांग्लादेश के पास है।’
27 साल के बांग्लादेश के बल्लेबाज मोमिनुल हक ने इस मैच में 2018 का अपना चौथा टेस्ट शतक लगाया। इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के इस वर्ष टेस्ट में लगाए गए चार शतकों की भी बराबरी कर ली।
बाएं हाथ के स्पिनर वारिकन ने कहा, ‘ मुझे लगता है शैनन की गति उनके लिए कारगर साबित हो रही है। वह बहुत लंबे हैं। इसलिए लंबाई के मुताबिक गति अहम है। उन्होंने अनुशासित गेंदबाजी की जो एक तेज गेंदबाज के लिए महत्वपूर्ण होता है।’