×

बांग्‍लादेश को वर्ल्‍ड चैंपियन विंडीज के खिलाफ मजबूत वापसी की उम्‍मीद'

बांग्‍लादेश और वेस्‍टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा टी-20 गुरुवार को ढाका में खेला जाएगा।

Soumya-Sarkar @ AFP

बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम के शीर्ष क्रम के बल्‍लेबाज सौम्‍य सरकार को विश्‍वास है कि उनकी टीम वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में मजबूत वापसी करेगी।

दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 मैच गुरुवार को शेर ए बांग्‍ला नेशनल स्‍टेडियम में खेला जाएगा। वेस्‍टइंडीज की टीम ने पहला टी-20 आठ विकेट से अपने नाम किया था।

पढ़ें: बांग्‍लादेश के खिलाफ सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी ब्रेथवेट की टीम

वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक दूसरे टी-20 मैच से पहले सौम्‍य सरकार ने कहा, ‘ हम चुनौती का सामना करने को तैयार हैं। हम सीरीज में 0-1 से पीछे हैं। हम दूसरे टी-20 में वापसी की मजबूत कोशिश करेंगे। हमने सीरीज का पहला मैच गंवा दिया है लेकिन हम जबरदस्‍त वापसी करेंगे। सीरीज के पहले टी-20 में हमने कई गलतियां की। हमने शुरुआत में जल्‍दी-जल्‍दी विकेट गंवाए। यदि हम दूसरे टी-20 में इस तरह की गलती नहीं करेंगे तो ये हमारे लिए अच्‍छा होगा।’

सिल्‍हट में खेले गए पहले टी-20 में बांग्‍लादेश के कप्‍तान शाकिब अल हसन अकेले संघर्ष करते रहे। उन्‍होंने बल्‍ले से टीम के टोटल में लगभग 47 प्रतिशत रन बनाए। इसके अलावा दो अन्‍य बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में सफल रहे थे।

पढ़ें: एलेक्‍स कैरी के तेजतर्रार अर्धशतक से जीता एडिलेड स्‍ट्राइकर्स

बकौल सौम्‍य, ‘ शाकिब भाई पारी को आगे बढ़ाया। यदि टीम का कोई एक और बल्‍लेबाज स्‍कोर करता तो हम 129 की जगह 160 का टोटल खड़ा करते। तब हमारा गेम प्‍लान भी अलग होता। गेंदबाज भी आत्‍मविश्‍वास के साथ गेंदबाजी करते। उनकी ओर से होप ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी की। उन्‍होंने पावरप्‍ले में अच्‍छे रन बनाए। हम आत्‍मविश्‍वासी हैं न की आत्‍ममुग्‍ध।’

trending this week