ढाका में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने मुशफिकुर रहीम के अर्धशतक की मदद से वेस्टइंडीज पर पांच विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 सेे बढ़त बना ली है। शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 195 रन का स्कोर बनाया जिसे बांग्लादेश ने 35.1 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मुशफिकुर ने 70 गेंदों पर 55 रन की पारी में पांच चौके जड़े। उनके अलावा लिटन दास ने 41, शाकिब अल हसन ने 30, सौम्य सरकार ने 19, तमीम इकबाल ने 12 और महमूदुल्लाह ने नाबाद 14 रन का योगदान दिया।
पढ़ें: इयान हीली बोले- 2-3 सालों में एलेक्स कैरी टेस्ट क्रिकेट में टिम पेन की जगह ले लेगा
वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने दो और ओशाने थॉमस, कीमो पॉल तथा कप्तान रोवमैन पॉवेल ने एक-एक विकेट लिए। इससे पहले, विंडीज की टीम बांग्लादेश की कसी गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 195 रन ही बना सकी।
पढ़ें: इशांत की नो बॉल पकड़ने से चूके अंपायर, नाराज पोंटिंग ने की नियम में बदलाव की मांग
मेहमान टीम के लिए शाई होप ने सर्वाधिक 43, कीमो पॉल ने 36, रोस्टन चेज ने 32, मार्लोन सैमुअल्स ने 25 और डैरेन ब्रावो ने 19 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से मुस्ताफिजुर रहमान और कप्तान मशरफे मुर्तजा ने तीन-तीन और मेहदी हसन, शाकिब अल हसन तथा रुबेल हुसैन ने एक-एक विकेट चटकाए।
(एजेंसी इनपुट के साथ)