बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार को सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम में वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी जबकि दूसरे मैच में शाई होप की करियर बेस्ट पारी की मदद से विंडीज सीरीज को बराबरी पर लाने में सफल रहा। सिलहट वनडे से सीरीज का परिणाम निकलेगा।
इसी साल वेस्टइंडीज दौरे पर बांग्लादेश ने मेजबान टीम को वनडे सीरीज में मात दी थी। ऐसे में ढाका वनडे में मिली जीत से वेस्टइंडीज के हौसले बुलंद हैं। वो जीत की लय को बरकरार रखते हुए सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगे।
पढ़ें:- पर्थ टेस्ट में भुवनेश्वर कुमार की प्लेइंग इलेवन में हो सकती है वापसी
शाई होप वनडे सीरीज की अपनी दो पारियों में 189 रन बना चुके हैं। दूसरे वनडे में उन्होंने 146 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। बड़े खिलाड़ियों के सस्ते में पवेलियन लौटने के बावजूद होप ने एक छोर पर मोर्चा संभाले रखा। छोटी-छोटी साझेदारियां बनाकर उन्होंने टीम को जीत दिलाई। वेस्टइंडीज का अन्य कोई बल्लेबाज अबतक सीरीज में खास प्रदर्शन नहीं कर पाया है। ऐसे में वेस्टइंडीज को सीरीज जीतनी है तो अन्य खिलाड़ियों को भी बल्ले से योगदान देना होगा।
पढ़ें: पृथ्वी शॉ के बाद रोहित शर्मा और आर अश्विन भी हुए चोटिल
बांग्लादेश को दूसरे वनडे में मिली हार को भुलाकर एक बार फिर नए उत्साह के साथ मैदान में उतरना होगा। दोनाें वनडे के दौरान बांग्लादेश ने कई महत्वपूर्ण कैच टपकाए। कप्तान मुशफिकुर रहीम ये बात स्वीकार कर चुके हैं कि अहम कैच छोड़ने के कारण ही उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। टीम की बल्लेबाजी काफी हद तक तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम पर टिकी है।
गेंदबाजी डिपार्टमेंट की बात की जाए तो यहां भी बांग्लादेश मजबूत स्थिति में नजर आता है। दो मैचों में पांच विकेट निकालकर बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं। मशरफे मुतर्जा ने चार विकेट निकाले। वेस्टइंडीज के ओशेन थाॅमस को भी दो मैचों में चार विकेट मिले हैं। वेस्टइंडीज को सीरीज जीतनी है तो बांग्लादेश को सस्ते में आउट करना होगा।