तमीम इकबाल और सौम्य सरकार की शानदार पारियों की मदद से बांग्लादेश ने वेस्टइंडीडज के दिए 199 रनों के लक्ष्य को 38.3 ओवर में ही हासिल कर 8 विकेट से तीसरा वनडे जीत लिया। निर्णयाक वनडे मैच में जीत के साथ ही मेजबान बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से कब्जा कर लिया है।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए विंडीज टीम में लौटे इविन लुईस
टॉस जीतकर बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मोर्तजा ने वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने सलामी बल्लेबाज शाई होप के शतक की मदद से 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 198 रन बनाए। होप ने 131 गेंदो पर 108 रनों की एकतरफा पारी खेली। उनके अलावा कोई भी विंडीज बल्लेबाज नहीं चला। जिसका कारण रहे बांग्लादेशी गेंदबाज मेहदी हसन, जिन्होंने 10 ओवर में 29 रन देकर 9 विकेट लिए। हसन को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।
बांग्लादेश की टी-20 टीम में मोहम्मद मिथुन और सैफुद्दीन की वापसी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम ने पहला विकेट 11वें ओवर में खो दिया। 23 रन बनाने के बाद लिट्टन दास कीमो पॉल के ओवर में कैच आउट हो गए। इसके बाद सौम्य सरकार और तमीम इकबाल ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 131 रनों की धमाकेदार साझेदारी बनाई। दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने अपने अर्धशतक पूरे किए। सरकार 81 गेंदो पर 80 रन बनाकर 36वें ओवर में कीमो पॉल के शिकार बने, जबकि इकबाल 104 गेंदो पर 81 रनों की पारी खेलकर नाबाद लौटे।