ओपनर इमरुल कायस (144) की शतकीय पारी की बदौलत बांग्लादेश ने पहले वनडे में जिम्बाब्वे को 28 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
बांग्लादेश ने 8 विकेट पर 271 रन बनाए थे। 272 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम सीन विलियम्स के अर्धशतक के बावजूद जीत दर्ज करने में असफल रही। जिम्बाब्वे की पूरी टीम 9 विकेट पर 243 रन ही बना सकी।
उसकी ओर से सीन विलियम्स ने 50, झुआवो ने 35 व पीटर मूर ने 26 रन की पारी खेली। मावुता 20 रन बनाकर आउट हुए जबकि जार्विस ने 37 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने 3 विकेट लिए जबकि नजमुल इस्लाम के खाते में दो विकेट गए।
बांग्लादेश की पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम को महज स्कोर 139 रन के स्कोर पर ही 6 झटके लग चुके थे। यहां से टीम को ओपनर इमरुल कायस की बेहतरीन शतकीय पारी ने ना सिर्फ निकाला बल्कि एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
कायस ने मुश्किल में दिख रही बांग्लादेश की टीम के लिए मोहम्मद सहफुदीन के साथ शतकीय साझेदारी की। सातवें विकेट के लिए दोनों ने 127 रन जोड़ टीम को मुश्किल से निकाला। दोनों ने स्कोर को 139 से 266 तक पहुंचाया और जिम्बाव्वे की उम्मीद पर पानी फेर दिया। कायस ने अपना शतक पूरा करने में 118 गेंद का सामना किया। जिसमें 8 चौके और 3 छक्के भी लगाए। यह वनडे में कायस का तीसरा शतक है।
कायस ने टीम मुश्किल से निकाला
बांग्लादेशी ओपनर ने ना सिर्फ शतकीय पारी खेली बल्कि मुश्किल में फंसी टीम को अहम साझेदारी कर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मुशफिकुर रहीम के साथ कायस ने 49 रन की साझेदारी निभाई तो मोहम्मद मिथुन के साम मिलकर उन्होंने 71 रन की अहम भागेदारी की। वहीं सहफुदीन के साथ को 127 रन जोड़ टीम को 271 रन तक पहुंचने में अहम योगदान दिया।