तमीम इकबाल ने जड़ा रिकॉर्ड शतक; जिम्बाब्वे के खिलाफ रोमांचक मैच में 4 रन से जीता बांंग्लादेश
जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 4 रन से जीत हासिल कर बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया।
सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल की रिकॉर्ड शतकीय पारी के दम पर बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जीत हासिल कर 2-0 से तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा किया। सिलहट में खेले गए इस मैच में जिम्बाब्वे आखिरी गेंद तक मैच में बनी रही। बांग्लादेश के दिए 323 रन के लक्ष्य के जवाब में जिम्बाब्वे टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 318 रन बनाए।
एक गेंद पर चाहिए थे 6 रन लेकिन....
जिम्बाब्वे को जीत के लिए आखिरी ओवर में 20 रनों की जरूरत थी और अल अमीन होसेन की वाइड गेंद और डोनल्ड तिरिपानों के दो लगातार छक्कों के दम पर जिम्बाब्वे जीत के बेहद करीब पहुंच गया। आखिरी गेंद पर 6 रनों की जरूरत थी लेकिन तिरिपानो बड़ा शॉट नहीं लगा सके और जिम्बाब्वे 4 रन से मैच हार गया।
जिम्बाब्वे के लिए तिनशे कामुनुखुमवे, वेस्ले मधेवी, सिकंदर रजा और तिरिपानों ने अर्धशतकीय पारियां खेली। वहीं बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने तीन विकेट लिए।
तमीम इकबाल की रिकॉर्ड पारी
जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में 136 गेंदो पर 158 रन की पारी खेली इकबाल 7,000 वनडे रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर बन गए हैं। साथ ही इकबाल ने वनडे फॉर्मेट में बांग्लादेश के लिए सर्वोच्च स्कोर बनाया। गौरतलब है कि पहले भी ये रिकॉर्ड तमीम के नाम ही था। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ ही पिछले साल अगस्त में 154 रन की पारी खेलकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
COMMENTS