×

ढाका टेस्‍ट: महमूदुल्‍लाह के बल्‍ले से 8 साल बाद निकला शतक, बांग्‍लादेश मजबूत

दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में मेहमान जिम्‍बाब्‍वे की टीम 1-0 से आगे है।

MAHMUDULLAH @AFP (file image)

महमूदुल्लाह रियाद  ने 8 साल से भी अधिक समय में पहला शतक जड़ा जिससे बांग्लादेश ने जिंबाब्वे को 443 रन का लक्ष्य देने के बाद दूसरे टेस्ट के चौथे दिन मेहमान जिम्‍बाब्‍वे का स्कोर 2 विकेट पर 76 रन कर दिया।

महमूदुल्लाह ने 122 गेंद में नाबाद 101 रन की पारी खेली जिससे बांग्लादेश ने दूसरी पारी छह विकेट पर 224 रन बनाकर घोषित की।

ब्रायन चारी (43) और कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्जा (25) ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़कर जिंबाब्वे को अच्छी शुरुआत दिलाई।

ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने मसाकाद्जा को मोमीनुल हक के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। इससे पहले पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज खालिद अहमद की गेंद पर मिराज ने मसाकाद्जा को जीवनदान भी दिया था जब वह पांच रन बनाकर खेल रहे थे।

स्पिनर ताइजुल इस्लाम ने ब्रायन चारी को पवेलियन भेजकर बांग्लादेश को दूसरी सफलता दिलाई। मिराज ने ब्रायन का कैच भी उस समय टपकाया था जब उन्होंने खाता भी नहीं खोला था।

दिन का खेल खत्म होने पर पहली पारी के शतकवीर ब्रायन टेलर चार जबकि सीन विलियम्स दो रन बनाकर खेल रहे हैं।

जिम्‍बाब्‍वे को अब भी 367 रन की दरकार

जिंबाब्वे को अब भी जीत के लिए 367 रन की दरकार है और उसके लिए मैच जीतना या ड्रॉ कराना आसान नहीं होगा। टीम अगर इस मैच को ड्रॉ भी करा लेती है तो सात साल में पहली टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रहेगी।

टी के बाद बांग्‍लादेश ने दूसरी पारी घोषित की

बांग्लादेश ने इससे पहले चाय के विश्राम के समय अपनी पारी घोषित की जिससे पहले महमूदुल्लाह ने लेग स्पिनर ब्रेंडन मावुता पर दो रन के साथ शतक पूरा किया। महमूदुल्लाह ने इससे पहले अपना एकमात्र शतक 2010 में हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा था।

बांग्‍लादेश की टीम एक समय 25 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी

महमूदुल्लाह ने उस समय बांग्लादेश की पारी को संभाला जब टीम 25 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी। उन्होंने पदार्पण कर रहे मोहम्मद मिथुन के साथ छठे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी भी की। मिथुन ने 110 गेंद में 67 रन बनाए। महमूदुल्लाह ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का मारा।

(इनपुट-एजेंसी)

trending this week