×

ढाका टेस्ट: तैजुल इस्लाम ने झटका 5-विकेट हॉल, 304 पर ढेर जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश टीम 218 रनों की बढ़त पर है।

Taijul Islam ©AFP (File photo)

ढाका टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम के शानदार पांच विकेट हॉल के सामने जिम्बाब्वे टीम 304 पर सिमट गई। पहली पारी में बांग्लादेश के बनाए 522/7 के स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी कर रही जिम्बाब्वे टीम को 304 पर ऑलआउट कर मेजबान 218 रनों की बढ़त पर हैं।

तैजुल ने दूसरे दिन कप्तान हैमिल्टन मस्काद्जा को आउट करने के बाद तीसरे दिन अपनी शानदार गेंदबाजी जारी रखी। बांग्लादेश को दिन की पहली सफलता भी तैजुल ने ही दिलाई। उन्होंने डोनाल्ड टिरिपानो को आउट किया। इसके बाद तैजुल ने सिकंदर रजा (0) और सीन विलियम्स (11) को आउट कर जिम्बाब्वे टीम का मध्यक्रम बिखेर दिया। 106वें ओवर में विकेटकीपर रेजिस चकबावा को आउट कर अपना पांच विकेट हॉल (5/107) पूरा किया।

मैच के तीसरे दिन जिम्बाब्वे की ओर से ब्रैंडन टेलर ने 110 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। जिसकी बदौलत टीम 300 का आंकड़ा पार कर सकी। साथ ही। पीट मूर ने भी अहम 83 रन बनाए। ब्रायन चारी की अर्धशतकीय पारी की मदद से टीम ने 40 रन पर दो विकेट गिरने के बाद थोड़ी गति हासिल की। चारी 53 रन बनाकर मेहदी हसन की गेंद पर आउट हो गए। जिसके बाद टेलर ने एकतरफा पारी खेलकर जिम्बाब्वे को 250 के करीब पहुंचाया।

पांच विकेट गिर जाने के बाद टेलर और मूर के बीच एक साझेदारी बनी। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर जिम्बाब्वे के खाते में 139 रन जोड़े। 100 ओवर पूरे होने से पहले टेलर और मूर दोनों ही पवेलियन लौट गए और मेहमान टीम 304 पर ऑलआउट हो गई।

trending this week