वेस्टइंडीज दौरे की जगह हज पर जाएगा बांग्लादेश का ये धाकड़ बल्लेबाज
मुशफिकुर रहीम हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश की ओर से टेस्ट में 5000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।
बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज़ मुशफ़िकुर रहीम वेस्टइंडीज़ के आगामी दौरे पर नहीं जाएंगे क्योंकि उन्हें जुलाई में हज पर जाना हैं। इस साल जुलाई में रहीम हज करने के लिए 22 जून को सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के एक अधिकारी ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो को ये जानकारी दी।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष जलाल यूनुस ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बातचीत में कहा, "श्रीलंका सीरीज़ से पहले उन्होंने हमें बताया था कि वह इस साल उनकी हज पर जाने की इच्छा है। इसके लिए उन्होंने छुट्टी का आवेदान किया और फिर हमने उनकी छुट्टी मंजूर कर दी। पहले हमें लग रहा था कि वह शायद विंडीज दौरे पर कुछ मैचों में मौजूद होंगे लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया। उन्होंने पूरे दौरे से खुद को बाहर रखने का फैसला किया है।"
बांग्लादेश के वेस्टइंडीज दौरे का आगाज 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से 16 जून को होगा। पहला टेस्ट 16 जून से 20 जून के बीच एंटीगा में जबकि दूसरा टेस्ट 24 जून से सेंट लूसिया में खेला जाएगा। इसके बाद 3 मैचों की T20I सीरीज और वनडे सीरीज दोनों टीमों के बीच खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी जबकि वनडे सीरीज सुपर लीग का हिस्सा नहीं होगी।
गौरतलब है कि मुशफिकुर रहीम हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश की ओर से टेस्ट में 5000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। इस बेनतीजा मैच में रहीम ने 105 रनों की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 4 चौके जड़े थे। ऐसे में रहीम की कमी बांग्लादेश को वेस्टइंडीज दौरे पर खल सकती है।
COMMENTS