×

CPL 2019: अमेजन वॉरियर्स को हराकर बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने जीता खिताब

सीपीएल 2019 फाइनल मैच में बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने गुआना अमेजन वॉरियर्स को 27 रन से हराया।

CPL 2019 विजेता बारबाडोस ट्राइडेंट्स (Twitter/CPL)

जोनाथन कार्टर की अर्धशतकीय पारी और रेमन रीफर के चार विकेट हॉल के दम पर बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने गुआना अमेजन वॉरियर्स को फाइनल मुकाबले में हराकर सीपीएल खिताब जीता।

त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में ट्राइडेंट्स जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जॉनसन चार्ल्स और एलेक्स हेल्स की जोड़ी ने बारबाडोस टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े।

छठें ओवर में हेल्स (28) को आउट कर रोमारियो शेफर्ड ने इस साझेदारी को तोड़ा, जिसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। शाई होप (8), शाकिब अल हसन (15) के साथ कप्तान होल्डर (1) भी सस्ते में आउट हुए।

गावस्कर को आया गुस्सा, बोले- स्टेडियम में सुरक्षाकर्मी मैच देखने के लिए नहीं हैं

निचले क्रम के बल्लेबाज जोनाथन कार्टर ने एश्ले नर्स के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 63 रनों की शानदार साझेदारी बनाई। जिसके दम पर बारबाडोस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन का स्कोर खड़ा किया। कार्टर ने 27 गेंदो में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 50 रनों की नाबाद पारी खेली।

ट्रॉफी जीतने के लिए 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉरियर्स टीम को रीफर और नर्स के शानदार अटैक का सामना करना पड़ा। दोनों गेंदबाजों ने मिलकर विपक्षी टीम के शीर्ष क्रम को पूरी तरह बिखेर पर रख दिया। सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग (43) के अलावा वॉरियर्स का कोई और खिलाड़ी टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका।

पुणे टेस्ट : अश्विन के 4 विकेट हॉल से दक्षिण अफ्रीका 275 पर ढेर, भारत को 326 रन की बढ़त

हैरी गर्नी ने रीफर-नर्स के साथ मिलकर वॉरियर्स को 144/9 के स्कोर पर रोका और 27 रन से मैच जीत लिया। रीफर ने 4 ओवर में 24 रन देकर चार विकेट हासिल किए। वहीं गर्नी और नर्स को 2-2 सफलताएं मिली। होल्डर की कप्तानी में बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने दूसरी बार सीपीएल खिताब जीता।

trending this week