Basil Thampi (File Photo) © BCCIभारतीय के दो तेज गेंदबाज बासिल थंपी और के विगनेश को ऑस्ट्रेलिया में जाकर ट्रेनिंग करने के लिए चुना गया है। थंपी और विगनेश ब्रिसबेन की नेशनल क्रिकेट अकादमी में दो सप्ताह तक ट्रेनिंग करेंगे। एमआरएफ पेस अकादमी ने इन दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में ट्रेनिंग के लिए चुना है।
तीन दिन के टी-20 टूर्नामेंट में भाग लेंगी ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान की लीग टीमें
एमआरएफ का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ करार है। वो सालाना दो तेज गेंदबाज का चुनाव ब्रिसबेन की नेशनल क्रिकेट अकादमी में कोचिंग के लिए चुनते हैं। एमआरएफ के हैड कोच एम. सेंतिलनाथन दोनों खिलाड़ियों के साथ मौजूद रहकर उनकी स्किल्स को सुधारेंगे।
सेंतिलनाथन ने स्पोर्ट्सक्रीडा वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा,” दोनों युवा खिलाड़ी उनके साथ एनसीसी में रहेंगे, जहां उनका बॉयामकैनिकल टेस्ट होगा। दो सप्ताह के ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान ट्रॉय कूली और रयान हैरिस भी थंपी और विगनेश को ट्रेनिंग देंगे।
थंपी ने एमआरएफ द्वारा उन्हें चुने जाने पर खुशी जताई और कहा, “मुझे अब भी काफी कुछ सीखना बाकी है।” बता दें कि विगनेश तमिलनाडु की रणजी टीम के लिए खेलते हैं।
पिछले रणजी सीजन में विगनेश ने छह मैचों में 24 विकेट निकाले थे। वो तमिलनाडु के लिए सबसे ज्यादा विकेट निकालने वाली खिलाड़ी थे। अपने क्रिकेटिंग करियर में विगनेश 15 मैचों 61 विकेट निकाल चुके हैं।
विगनेश ने उन्हें चुने जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “ऑस्ट्रेलिया का ये मेरा पहला दौरा होगा। वहां जाकर अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं।”