Rashid Khan (File Photo) © AFPबिग बैश लीग के मुकाबले में सोमवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स ने सिडनी थंडर्स को 20 रन से मात दी। राशिद खान पिता की मौत के दुख के साथ मैच में खेले और दो विकेट निकाल टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 175/4 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी की टीम महज 155 रन ही बना सकी।
पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया के 7 साल के सह-कप्तान ने क्यूट अंदाज में दी जीत की बधाई
एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलने आए एलेक्स कैरी ने 40 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली। उन्होंने 147 की औसत से नौ चौके और एक छक्का भी लगाया। कैरी ने तीसरे नंबर पर खेलने आए टीम के कप्तान कॉलिन इंग्राम 75(43) के साथ मिलकर 75 रनों की साझेदारी बनाई। कॉलिन इंग्राम ने अपनी पारी में तीन चौके और छह छक्के लगाए।
पढ़े:- मेलबर्न जीत ‘किंग’ कोहली ने की ‘दादा’ सौरव गांगुली की बराबरी
लक्ष्य का पीछा करने के दौरान सिडनी थंडर्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज जोस बटलर 23(17) और शेन वाटसन 28(25) बड़ी पारी खेलने में विफल रहे। कैलम फर्ग्यूसन ने सर्वाधिक 47 रन बनाए।
पढ़ें:- सिडनी टेस्ट नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, स्वदेश लौटने की तैयारी
जिस समय जो रूट 18(11) आउट हुए सिडनी थंडर्स का स्कोर 13.2 ओवरों के बाद 110/3 था। उन्हें जीत के लिए 40 गेंद पर 66 रन की दरकार थी। यहां से थंडर्स के लिए जीत आसान नजर आ रही थी, लेकिन पीटर सिडल ने तीन और राशिद खान ने दो विकेट निकालकर थंडर्स के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी।
राशिद खान के पिता का इंतकाल रविवार को हो गया था। अफगानिस्तान की टीम में उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने इस बात की सूचना ट्विटर पर दी थी।