Advertisement

BBL: ...तो इसलिए बिग बैश लीग टी20 में नहीं खेलेंगे स्टीव स्मिथ, जानिए वजह

स्मिथ ने कहा कि बायो बबल के भीतर रहने की मानसिक परेशानियां झेलने के बाद खिलाड़ी को कुछ समय सामान्य जिंदगी बितानी जरूरी है

BBL: ...तो इसलिए बिग बैश लीग टी20 में नहीं खेलेंगे स्टीव स्मिथ, जानिए वजह
Updated: October 30, 2020 5:37 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 13वें एडिशन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे कप्तान स्टीव स्मिथ आगामी घरेलू टी20 लीग बिग बैश (Big Bash League) में नहीं खेलने का फैसला किया है. स्मिथ का कहना है कि उन्होंने जैविक सुरक्षित माहौल (Bio-Bubble) में और समय बिताने से बचने के लिए वह बिग बैश लीग (BBL) में नहीं खेलेंगे.

स्मिथ समेत ऑस्ट्रेलिया के कई स्टार क्रिकेटर अगस्त से बायो बबल में रह रहे हैं . पहले इंग्लैंड दौरे पर और उसके बाद से यूएई में सितंबर से आईपीएल में वे जैव सुरक्षित माहौल में हैं.

स्मिथ ने न्यूज कोर से कहा ,‘ईमानदारी से कहूं तो कोई गुंजाइश ही नहीं है. ’ डेविड वॉर्नर और पैट कमिंस भी इस साल बीबीएल से बाहर रह सकते हैं. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्मिथ ने कहा कि उन्होंने बायो बबल के विपरीत प्रभाव को देखकर यह फैसला लिया है जिसमें लंबे समय तक परिवार से दूर रहना शामिल है.

उन्होंने कहा ,‘अभी तो बबल्स की शुरुआत है. पता नहीं कि यह कितने दिन तक चलगा. चयन को लेकर सवाल तो होंगे. यदि कोई लंबे समय तक बबल में रहने के कारण छुट्टी लेता है और उसकी जगह आकर कोई अच्छा खेलता है तो क्या उसे अपनी जगह वापिस मिलेगी. ’

स्मिथ ने कहा कि बायो बबल के भीतर रहने की मानसिक परेशानियां झेलने के बाद खिलाड़ी को कुछ समय सामान्य जिंदगी बितानी जरूरी है. स्मिथ ने पिछले साल सिडनी सिक्सर्स के साथ अनुबंध किया था.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement