Advertisement

बांग्लादेश बोर्ड ने किया एशिया XI का ऐलान; विराट कोहली, केएल राहुल के साथ रिषभ पंत शामिल

एशिया इलेवन और विश्व इलेवन के बीच बांग्लादेश में टी20 सीरीज खेली जानी है।

बांग्लादेश बोर्ड ने किया एशिया XI का ऐलान; विराट कोहली, केएल राहुल के साथ रिषभ पंत शामिल
Updated: February 25, 2020 3:43 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने विश्व इलेवन के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए एशियाई इलेवन टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें विराट कोहली, केएल राहुल को जगह मिली है। हालांकि कोहली और राहुल सीरीज का केवल एक ही मैच खेलेंगे। साथ ही बांग्लादेश बोर्ड ने साफ किया है कि भारतीय कप्तान कोहली का चयन बीसीसीआई की सहमति पर निर्भर करता है।

बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी का जश्न मनाने के लिए आयोजित की जा रही इस सीरीज के लिए बीसीबी ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। 15 सदस्यीय स्क्वाड में भारत की ओर के कुल 6 खिलाड़ी शामिल हैं- पंत, कोहली और राहुल के अलावा मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और शिखर धवन को भी जगह मिली है।

विश्व इलेवन टीम के खिलाफ टीम के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए एशिया इलेवन स्क्वाड: केएल राहुल, विराट कोहली, शिखर धवन, तमीम इकबाल, लिट्टन दास, रिषभ पंत, मुशफिकुर रहीम, थिसारा परेरा, राशिद खान, मुस्ताफिजुर रहमान, संदीप लामिछाने, लसिथ मलिंगा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मुजीब उर रहमान

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड प्रेसीडेंट नजमुल हसन ने कहा कि उन्होंने हालिया क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुना है। कोहली और बाकी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बारे में हसन ने कहा, "बात उनके उपलब्ध होने की होगा, अगर उनके पास राष्ट्रीय टीम से जुड़े काम हैं या नहीं।"

उन्होंने कहा, "मेरे हिसाब से उस समय केवल दो ही टीमें व्यस्त होंगी लेकिन वो टी20 नहीं खेल रही होगीं तो उनके टी20 खिलाड़ी शायद उपलब्ध होंगे। हम मौजूदा क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की तलाश कर रहे हैं क्योंकि मैच अंतरराष्ट्रीय स्तर के होंगे, सभी इसे लेकर गंभीर हैं।"

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement