×

एशिया कप जीतने पर बांग्‍लादेशी महिला टीम को मिला बड़ा इनाम

मैच की आखिरी गेंद पर दो रन बनाकर बांग्‍लादेश महिला एशिया कप पर कब्‍जा करने में सफल रहा।

Bangladesh Women (File Photo) © Getty Image

मलेशिया में खेले गए टी-20 महिला एशिया कप में भारत को हराकर बांग्‍लादेश ने इतिहास रच दिया। छह बार की चैंपियन भारत को फाइनल मुकाबले में बांग्‍लादेश की महिला टीम ने तीन विकेट से हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट पर कब्‍जा किया। भारतीय टीम ने इस मैच में केवल 113 रन का लक्ष्‍य दिया। इस आसान से स्‍कोर को बनाना भी भारतीय गेंदबाजों ने मुश्किल कर दिया था। हालांकि मैच की आखिरी गेंद पर दो रन बनाकर बांग्‍लादेश महिला एशिया कप पर कब्‍जा करने में सफल रहा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/afghanistans-shapoor-zadran-wants-to-play-for-mumbai-indians-in-ipl-719510″][/link-to-post]

जीत बड़ी थी तो जाहिर सी बात है इसका रिवार्ड भी बड़ा ही होना चाहिए। बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्‍यक्ष नजमुल हसन ने इस जीत के लिए महिलाओं को बंपर इनाम दिया। महिला टीम को दो करोड़ टका इनाम के रूप में दिया गया। उन्‍होंने रिपोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा कि जीत बड़ी है तो उसे इनाम भी बड़ा ही मिलना चाहिए। मैं शब्‍दों में बयां नही कर सकता कि इस जीत से मैं कितना खुश हूं। लड़कियों ने काफी मेहनत की है। ऐसे में उन्‍हें उनकी मेहनत का फल तो मिलना ही चाहिए।

महिला टीम की कप्‍तान सलमा खातून ने क्रिकबज से बातचीत के दौरान कहा, “जाहिर तौर पर ये एक बड़ा इंसेंटिव है जो हमे दिया गया है। इससे न सिर्फ हमारी छवि में सुधार आएगा बल्कि हमारी परफॉर्मेंस और ओवरऑल विकास में भी मदद मिलेगी।”

trending this week