Advertisement

ढाका प्रीमियर लीग के दौरान बायो बबल का उल्लंघन; जांच करेगा BCB

कप्तान शाकिब अल हसन के नेट में बल्लेबाजी करने के दौरान मैदान में एक फैन घुस आया।

ढाका प्रीमियर लीग के दौरान बायो बबल का उल्लंघन; जांच करेगा BCB
Updated: June 6, 2021 7:46 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ढाका प्रीमियर लीग (DPL) में अभ्यास सत्र के दौरान बायो बबल में उल्लंघन पर हैरानी जताते हुए इस मामले की जांच कराने की बात कही है।

ये मामला मोहम्मडन स्पोर्टिग क्लब के अभ्यास सेशन के दौरान हुआ था जब कप्तान शाकिब अल हसन बल्लेबाज कर रहे थे और बाहर के किसी व्यक्ति ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में प्रवेश कर लिया था। इस व्यक्ति की हालांकि पहचान नहीं हो सकी है।

ढाका मेट्रोपोलिस क्रिकेट समिति (सीसीडीएम) के चैयरमैन काजी इनाम अहमद ने क्रिकइंफो से कहा, "हम लोग इस घटना से दुखी हैं। सीसीडीएम और बीसीबी ने इसे गंभीरता से लिया है। हमारे लिए टीम और खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है।"

उन्होंने कहा, "हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और हमारी कोशिश है कि इस टूर्नामेंट को सुरक्षित तरीके से कराया जा सके। जरूरी कार्रवाई की जाएगी और आगे ऐसा ना हो इसके लिए एहतियात बरते जाएंगे।"

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement