×

BCCI ने अनुबंध की शर्त तोड़ने पर कार्तिक की माफी स्वीकार की

कार्तिक ने ट्रिनबैगो नाइटराइडर्स के ड्रेसिंग रूम से कैरेबियाई प्रीमियर लीग का मैच देखकर बीसीसीआई के केंद्रीय उपबंध का उल्लंघन किया था

Dinesh Karthik @AFP (file image)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने केन्द्रीय अनुबंध का उपबंध तोड़ने के मामले में भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की बिना शर्त मांगी गई माफी को स्वीकार कर लिया है जिससे इस मामले का पटाक्षेप हो गया।

पढ़ें: जॉर्डन और लुइस ने पैट्रियट्स को दिलाई दूसरी जीत

कार्तिक ने शाहरूख खान की ट्रिनबैगो नाइटराइडर्स के ड्रेसिंग रूम से कैरेबियाई प्रीमियर लीग का मैच देखकर बीसीसीआई के केंद्रीय उपबंध का उल्लंघन किया था।

कार्तिक ने बीसीसीआई से नोटिस मिलने के बाद बिना ‘शर्त माफी’ मांगी थी। कार्तिक आईपीएल की कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के कप्तान हैं। वह ड्रेसिंग रूम में ट्रिनबैगो की जर्सी में मैच देखते नजर आए थे।

पढ़ें: ‘मैथ्यू वेड ने साबित किया कि उनके अंदर अभी काफी क्रिकेट बाकी है’

बीसीसीआई के केन्द्रीय अनुबंध के मुताबिक देश के लिए 26 टेस्ट और 94 एकदिवसीय खेलने वाले कार्तिक को इस मैच के लिए बोर्ड से मंजूरी लेनी चाहिए थी।

उनका अनुबंध उन्हें किसी निजी लीग में भाग लेने की मंजूरी नहीं देता है। बीसीसीआई ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करके पूछा था कि उनका केंद्रीय अनुबंध रद्द क्यों नहीं कर दिया जाए।

कार्तिक ने अपने जवाब में कहा था कि कि वह केकेआर के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम के अनुरोध पर पोर्ट ऑफ स्पेन गए थे और उनके कहने पर ही टीकेआर की जर्सी पहनकर मैच देखा था।

trending this week