Advertisement

SA के खिलाफ T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, उमरान मलिक को मिली जगह

SA के खिलाफ T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, उमरान मलिक को मिली जगह

साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।

Updated: May 22, 2022 6:37 PM IST | Edited By: Vanson Soral

साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। चयनकर्ताओं ने IPL 2022 में कमाल की गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।

उमरान मलिका इस सीजन IPL में शानदार प्रदर्शन रहा है। उमरान अभी तक 13 मैचों में 21 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और लगातार 150 Kmph की रफ्तार वाली गेंदों से विराधी टीम के बल्लेबाजों के लिए खौफ का नाम बने हुए हैं।

उमरान मलिक के अलावा दिनेश कार्तिक की भी लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। कार्तिक ने इस सीजन RCB की ओर से बतौर फिनिशर अहम भूमिका निभाते हुए कई मैच अपनी टीम को जिताए हैं। दिनेश IPL 2022 में करीब 200 के स्ट्राईक रेट से रन बना रहे हैं और इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया है।

हार्दिक पांड्या भी टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। पांड्या को गुजरात टाइटन्स की शानदार कप्तानी का ईनाम मिला है। गुजरात इस सीजन IPL में टेबल टॉपर के तौर पर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने वाली पहली टीम है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम:-

केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

— BCCI (@BCCI) May 22, 2022

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के अलावा इंग्लैंड में होने वाले बचे हुए एक टेस्ट के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है।

इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए टेस्ट के लिए भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा एच विहारी, सी पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), आर जडेजा, आर अश्विन, एस ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

— BCCI (@BCCI) May 22, 2022

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement