×

ये है वो तारीख जब स्टीवन स्मिथ और केन विलियमसन से 'टक्कर' लेंगे विराट कोहली!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वनडे, 3 टी20 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे, 3 टी20 की सीरीज होगी

केन विलियमसन, स्टीवन स्मिथ और विराट कोहली © Getty Images, IANS
केन विलियमसन, स्टीवन स्मिथ और विराट कोहली © Getty Images, IANS

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आखिरकार ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान कर ही दिया। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 सितंबर से 5 वनडे, 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 अक्टूबर से 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले 12 सितंबर को एक वॉर्मअप मैच भी खेला जाएगा और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले दो वॉर्मअप मैच होंगे।

भारत-ऑस्ट्रेलिया की सीरीज का कार्यक्रम
17 सितंबर को पहला वनडे चेन्नई में खेला जाएगा। दूसरा वनडे कोलकाता में 21 सितंबर को होगा। 24 सितंबर को इंदौर में तीसरा वनडे खेला जाएगा। चौथा वनडे 28 सितंबर को बैंगलोर और आखिरी वनडे नागपुर में 1 अक्टूबर को होगा। इसके बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 7 अक्टूबर से रांची में होगा। दूसरा टी20 10 अक्टूबर को गुवाहाटी और आखिरी टी20 मैच 13 अक्टूबर को हैदराबाद में होगा। युवराज सिंह के करियर पर सवालिया निशान? बोर्ड प्रेसिडेंट टीम में भी नहीं मिली जगह

भारत-न्यूजीलैंड की सीरीज का कार्यक्रम
ऑस्ट्रेलिया से निपटने के बाद न्यूजीलैंड की टीम हिंदुस्तानी सरजमीं पर कदम रखेगी। 17 और 19 अक्टूबर को कीवी टीम मुंबई में अपने वॉर्मअप मैच खेलेगी। वनडे सीरीज का आगाज मुंबई से ही 22 अक्टूबर को होगा। 25 अक्टूबर को पुणे में होगा। न्यूजीलैंड सीरीज का तीसरा मैच जो कि 29 अक्टूबर को होना है वो कानपुर में होगा या लखनऊ में ये अभी तय नहीं है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज भी होगी। पहला टी20 दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में 1 नवंबर को होगा। दूसरा टी20 राजकोट में 4 नवंबर और आखिरी टी20 7 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

trending this week