×

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, दो नए चेहरे टीम में

श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज टीम में दो नए चेहरे।

टीम इंडिया  © IANS
टीम इंडिया © IANS

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टी20 टीम में दो नए चेहरे श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है। वहीं केदार जाधव को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया: अय्यर ने पिछले दिनों इंडिया ए की ओर से न्यूजीलैंड ए के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया था। इसके चलते उनकी टीम में वापसी हुई है। 22 साल के अय्यर आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हैं। वहीं दूसरे नए चेहरे मोहम्मद सिराज को इंडिया ए और घरेलू क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी का इनाम मिला है।

वहीं पिछले कुछ दिनों से खराब फॉर्म में चल रहे केदार जाधव को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। टी20 टीम में रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, और मोहम्मद सिराज को जगह दी गई है।

बल्लेबाज: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर

ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल

गेंदबाज: कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, और मोहम्मद सिराज।

दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज 1 नवंबर से 7 नवंबर तक खेली जाएगी। पहला मैच 1 नवंबर को दिल्ली में, दूसरा मैच 4 नवंबर को राजकोट में, तीसरा टी20 7 नवंबर को तिरुअनंतपुरम में खेला जाएगा।

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, और मोहम्मद सिराज।

trending this week