Advertisement

आर अश्विन के 'गुरु' बने टीम इंडिया के नए प्रशासनिक मैनेजर

बीसीसीआई ने सुनील सुब्रमण्यम को मैनेजर चुना

आर अश्विन के 'गुरु' बने टीम इंडिया के नए प्रशासनिक मैनेजर
Updated: July 28, 2017 8:55 PM IST | Edited By: Anoop Singh

रविचंद्रन अश्विन © AFP रविचंद्रन अश्विन © AFP

तमिलनाडु के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर सुनील सुब्रमण्यम को 1 साल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का प्रशासनिक मैनेजर नियुक्त किया गया। भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बचपन के कोच के रूप में पहचान पाने वाले सुब्रमण्यम 3 अगस्त से कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने दूसरे टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे। बीसीसीआई ने बयान में कहा, 'सुनील सुब्रमण्यम को एक साल के लिए अनुबंधित किया गया है और दूसरा टेस्ट शुरू होने से पहले श्रीलंका में टीम से जुड़ेंगे।' असम और तमिलनाडु की ओर से 74 मैचों में सुब्रमण्यम ने 285 विकेट चटकाने के अलावा 1096 रन भी बनाए।

बीसीसीआई ने हालांकि फिलहाल भारत ए और अंडर 19 टीम के लिए मैनेजर नियुक्त नहीं किया है। बीसीसीआई अधिकारी ने पीटीआई से कहा, 'एक समय अरमान मलिक को भारत ए का मैनेजर नियुक्त करने की दौड़ में बताया जा रहा था और भारत अंडर 19 मैनेजर के लिए विकल्प प्रकाश भट और शंकर सैनी के बीच था।' अधिकारी ने कहा, 'हालांकि मलिक पात्र नहीं है क्योंकि उसने एक भी प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है। बाद में फैसला किया गया कि भारत ए और अंडर 19 टीम को सीनियर टीम जितनी श्रृंखला नहीं खेलनी इसलिए पूर्णकालिक मैनेजर नियुक्त करने की जरूरत नहीं है। जरूरत होने पर बीसीसीआई अपने प्रशासन में से किसी को यह जिम्मेदारी सौंप सकता है।' ये भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान मैदान पर इस शख्स से भिड़ने से बाल-बाल बचे विराट कोहली

आपको बता दें भारतीय टीम में जगह पक्की करने के बाद भी अश्विन अपनी कमियों को दूर करने के लिए सुब्रमण्यम के पास जाते हैं। जिस वक्त अश्विन खराब समय से जूझ रहे थे खासतौर पर विदेशी पिचों पर, उस दौरान सुनील सुब्रमण्यम ही वो शख्स थे जिन्होंने अश्विन को सिर्फ ऑफ स्पिन पर ध्यान देने को कहा। अश्विन पहले एक ही ओवर में कई तरह की गेंद फेंकते थे जिसे उन्होंने सुब्रमण्यम की सलाह के बाद ही बंद किया।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement