Advertisement

BCCI की नई CAC में आरपी सिंह, मदन लाल और इस महिला क्रिकेटर को मिली जगह

नई सीएसी कपिल देव की अध्‍यक्षता वाली सीएसी की जगह लेगी.

BCCI की नई CAC में आरपी सिंह, मदन लाल और इस महिला क्रिकेटर को मिली जगह
Updated: January 31, 2020 7:24 PM IST | Edited By: India.com Staff

तमाम विवादों के बाद बीसीसीआई ने शुक्रवार को नई क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्‍यों के नाम की घोषणा कर दी. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मदन लाल के अलावा तेज गेंदबाज रहे आर पी सिंह और सुलक्षणा नाईक को तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल किया गया है.

पिछले सीएसी में कपिल देव, शांता रंगास्वामी और अंशुमन गायकवाड़ थे. सीएसी ने हितों के टकराव का आरोप लगने के बाद पद छोड़ दिया था.

जिम्‍मेदारी मिलने के बाद नई सीएसी के समक्ष सबसे पहला काम सीनियर चयनसमिति में कार्यकाल पूरा कर चुके दो सदस्यों की जगह लेने वाले चयनकर्ताओं का चुनाव करना है.

सीएसी को चयनसमिति के निवर्तमान अध्यक्ष एमएसके प्रसाद (दक्षिण क्षेत्र) और गगन खोड़ा (मध्य क्षेत्र) के विकल्प को तलाशना होगा. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा, ‘‘ सीएसी की नियुक्ति एक साल के लिए होगी.’’

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement