Advertisement

बीसीसीआई ने पुडुचेरी के 8 खिलाड़ियों का पंजीकरण रद्द किया

शिकायतें थी कि कई खिलाड़ियों ने पुडुचेरी की तरफ से खेलने के लिए जाली जन्म प्रमाणपत्र, पता और रोजगार प्रमाणपत्र दिए हैं।

बीसीसीआई ने पुडुचेरी के 8 खिलाड़ियों का पंजीकरण रद्द किया
Updated: September 20, 2018 7:56 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai

बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट में पहली बार हिस्सा ले रहे पुडुचेरी के खिलाफ गुरुवार को कड़ा रवैया अपनाते हुए पात्रता संबंधी मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए उसकी सीनियर टीम के 8 खिलाड़ियों का पंजीकरण रद्द कर दिया।

जिन खिलाड़ियों का पंजीकरण रद्द किया गया उनमें विजय हजारे ट्रॉफी में भाग ले रही सीनियर टीम का हिस्सा है तथा बीसीसीआई के पास इस संबंध में काफी शिकायतें आई थी कि पुडुचेरी ने नियमों का उल्लंघन किया है।

जिन आठ खिलाड़ियों का पंजीकरण रद्द किया गया है उनमें एसटी जेवियर, निखिलेश सुरेंद्रन, इकलास एन, अब्दुल सफार वीएस, यश जाधव, सागर त्रिवेदी, अशित राजीव और शंशाक सिंह शामिल हैं।

जाली जन्‍म प्रमाणपत्र, पता और रोजगार प्रमाण देने की शिकायत

शिकायतें थी कि कई खिलाड़ियों ने पुडुचेरी की तरफ से खेलने के लिए जाली जन्म प्रमाणपत्र, पता और रोजगार प्रमाणपत्र दिए हैं।

बीसीसीआई के क्रिकेट संचालन महाप्रबंधक सबा करीम के पत्र के अनुसार इन सभी 8 खिलाड़ियों ने अपने नियोक्ता का प्रमाणपत्र या शिक्षा का सबूत पेश किया है जो कि एक महीने पुराने भी नहीं हैं। एक खिलाड़ी अशित ने निवास स्थान के सबूत के तौर पर आधार कार्ड दिया है जो कि 27 अगस्त 2018 को ही जारी किया गया था।

करीम ने साफ किया कि नियमों के अनुसार जो भी खिलाड़ी अगस्त 2018 से पुदुच्चेरी में रह रहे हैं या वहां पढ़ाई कर रहे हैं वे राज्य की तरफ से खेलने के पात्र नहीं होंगे।

विजय हजारे ट्राफी बुधवार से शुरू हो गई है इसलिए बीसीसीआई वर्तमान सत्र के लिए पुडुचेरी को इनके स्थान पर 8 नए खिलाड़ी चुनने की अनुमति देगा।

(इनपुट- एजेंसी)

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement