BCCI ने नहीं दी वेस्‍टइंडीज को जल्‍द भारत आकर प्रैक्टिस की इजाजत

वेस्‍टइंडीज को चार अक्‍टूबर से भारत में टेस्‍ट सीरीज से अपने दौरे की शुरुआत करनी है।

BCCI ने नहीं दी वेस्‍टइंडीज को जल्‍द भारत आकर प्रैक्टिस की इजाजत
Updated: September 24, 2018 6:25 PM IST | Edited By: Sandeep Gupta

एशिया कप 2018 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने सुपर-4 में पहले बांग्‍लादेश और फिर पाकिस्‍तान को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर ली है। फाइनल में दूसरी टीम के लिए पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान के बीच संघर्ष जारी है। टीम इंडिया को एशिया कप के तुरंत बाद चार अक्‍टूबर से अपने घर में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलनी है।

वेस्‍टइंडीज के भारत दौरे के दौरान दो टेस्‍ट, पांच वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। वेस्‍टइंडीज की टीम इस वक्‍त दुबई में है। वो इस वक्‍त आईसीसी ग्‍लोबल अकादमी में प्रैक्टिस कर रहे हैं। 26 सितंबर को वेस्‍टइंडीज की टीम भारत आएगी।

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक वेस्‍टइंडीज की टीम सीरीज से करीब 15 दिन पहले भारत आकर प्रैक्टिस करना चाहती थी, लेकिन बीसीसीआई ने इतना पहले वेस्‍टइंडीज को भारत में सुविधाएं मुहैया कराने से इंकार कर दिया।

वेस्‍टइंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ ने कहा अगर हमें भारत आने की इजाजत दी जाती तो हमें कम ट्रैवल करना पड़ता। हम इस वक्‍त आईसीसी ग्‍लोबल अकादमी में में इंज्‍वाय कर रहे हैं। टीओआई ने बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से लिखा, "भारत में इस वक्‍त विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है। रोजाना बड़ी संख्‍या में मैच होने के कारण बीसीसीआई वेस्‍टइंडीज को प्रैक्टिस के लिए समय से पहले जगह उपलब्‍ध नहीं करा पाया है।"

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement