Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साफ कर दिया है कि वह एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा प्रस्तावित हाईब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करेगा. पाकिस्तान के इस हाईब्रिड मॉडल के अनुसार चार मैच पाकिस्तान में खेले जाने थे वहीं बाकी के मैच तटस्थ स्थानों पर खेले जाते. ये मुकाबले संभावत: यूएई में हो सकते थे. हालांकि बीसीसीआई इससे सहमत नहीं है.
अहमदाबाद में अनौपचारिक बातचीत में बीसीसीआई के सचिव और एसीसी के चैयरमैन जय शाह द्वारा बोर्ड का नजरिया साफ कर दिया कर दिया गया है. रविवार को आईपीएल 2023 का फाइनल देखने के लिए बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्षों को प्रतिनिधि के रूप में न्योता दिया गया था. यहीं हुई बातचीत में बताया जा रहा है कि यह बात साफ कर दी गई. अगर दोनों बोर्ड अपने-अपने रुख पर कायम रहते हैं तो एशिया कप के आयोजन पर भी संशय के बादल छा सकते हैं.
ACC के एक बोर्ड सदस्य ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पहले ही बता दिया है कि उन्हें अपने मैच पाकिस्तान में खेलने में कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन भारत हाईब्रिड मॉडल को सपॉर्ट करने का इच्छुक नहीं है. अगर कोई हल नहीं निकलता है तो फिर एसीसी की एग्जिक्यूटिव बोर्ड मीटिंग में कोई फैसला लिया जाएगा. जय शाह को यह बैठक बुलानी होगी.’ एसीसी सदस्य ने इस मुद्दे को बैठक में वोटिंग के लिए लाए जाने की किसी संभावना से भी इनकार किया.
उस सदस्य ने आगे कहा, ‘आपको कोई बीच का रास्ता निकालना होगा आप हाईब्रिड मॉडल को वोट के लिए नहीं ला सकते. मेरे कहने का अर्थ है कि अगर यह छह देशों का इवेंट है तो बाकी 19 अन्य देशों के सुने जाने का क्या अधिकार है, जो इस टूर्नमेंट में नहीं खेलेंगे? जब उनकी इसमें कोई हिस्सेदारी नहीं है तो वे किस आधार पर वोट करेंगे?’
बारिश के कारण आईपीएल 2023 फाइनल 28 मई की जगह अब 29 मई को होगा. इस दौरान श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष इस मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं.