×

रद्द नहीं हुआ है भारत का श्रीलंका दौरा; समय लेकर फैसला करेगी BCCI

भारतीय क्रिकेट टीम को जुलाई में श्रीलंका का दौरा करना है।

लसिथ मलिंगा, विराट कोहली (IANS)

कोविड-19 महामारी की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर लगे ब्रेक के दौरान भी श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड भारतीय टीम की मेजबानी करने के लिए तैयार है। हालांकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड को इस सीरीज को लेकर आखिरी फैसला लेने के लिए और समय की जरूरत है।

अधिकारी अरुण धूमल का कहना है कि भारत सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही श्रीलंका दौरे पर विचार किया जा सकेगा। हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि ये सीरीज रद्द नहीं की गई है। उन्होंने कहा, “फिलहाल हमने दौरा रद्द नहीं किया है, इसमें अब भी दो महीने बाकी हैं। हालांकि विदेशी यात्रा पर लगे बैन में कोई छूट नहीं मिली है और इसी वजह से कोई फैसला नहीं लिया गया है।”

उन्होंने कहा, “खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे ज्यादा अहम है। बीसीसीआई कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में हरसंभव और जरूरी कदम उठाएगी। लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा अहम है और कोई भी फैसला भारत सरकार, खेल मंत्रालय और स्वास्थय मंत्रालय से सलाह लेने के बाद लिया जाएगा।”

रद्द नहीं हुआ है भारत का श्रीलंका दौरा; समय लेकर फैसला करेगी BCCI

बता दें कि पहले से तय किए गए शेड्यूल के हिसाब से भारतीय टीम को जुलाई 2020 में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करना था। जिस पर स्थगित होने का खतरा मंडरा रहा है।

trending this week