पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनी ने गुरुवार को कहा कि बीसीसीआई ने 17 मार्च को कराची में होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) फाइनल में उपस्थित होने का उनका निमंत्रण ठुकरा दिया है।
पढ़ें: धोनी के समर्थन में उतरे गांगुली, बोले- एमएस को वर्ल्ड कप के बाद भी टीम में बने रहना चाहिए
पीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने आईसीसी और उससे मान्यता प्राप्त बोर्ड को पीएसएल फाइनल में उपस्थित रहने का आमंत्रण भेजा था लेकिन आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर, जो कि भारतीय हैं, और बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना ने निजी कारणों से आने से इनकार कर दिया।
पढ़ें: दोपहर बाद के मैच 4 बजे से जबकि रात के मैच 8 बजे से होंगे
मनी ने कहा, ‘खन्ना और मनोहर दोनों ने निजी कारणों से टूर्नामेंट का फाइनल देखने के लिए पाकिस्तान आने से इनकार कर दिया।’
उन्होंने कहा कि आईसीसी मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन इस मैच को देखने के लिए कराची आएंगे।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर पाकिस्तान भी पिछले तीन वर्षों से पीएसएल का आयोजन कर रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत को छोड़ पाकिस्तान सहित कई विदेशी स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।