जीएसटी के बाद बीसीसीआई ने चुकाया 44 लाख रुपये का टैक्स
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैचों की तारीखों का ऐलान कर दिया है
केंद्र सरकार द्वारा एक जुलाई को जीएसटी लागू किए जाने के बाद देश की सबसे अमीर खेल संस्था बीसीसीआई ने 44 लाख रुपये टैक्स चुकाया है। बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक जुलाई महीने में 44,29,576 रुपये टैक्स चुकाया गया है। भारतीय टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट को पांच महीने के लिए करीब 60 लाख रुपये दिए गए हैं। कुछ खिलाड़ियों को भी 2015-16 सीजन के लिए अंतरराष्ट्रीय मैचों से मिले सकल राजस्व का हिस्सा दिया गया। स्टुअर्ट बिन्नी को 92 लाख रुपये और हरभजन सिंह को 62 लाख रुपये दिए गए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को करीब 37 लाख और तेज गेंदबाज उमेश यादव को 35 लाख रुपये मिले।
इससे पहले बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज की तारीखों का ऐलान कर दिया। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 सितंबर को पहला वनडे चेन्नई में खेला जाएगा। दूसरा वनडे कोलकाता में 21 सितंबर को होगा। 24 सितंबर को इंदौर में तीसरा वनडे खेला जाएगा। चौथा वनडे 28 सितंबर को बैंगलोर और आखिरी वनडे नागपुर में 1 अक्टूबर को होगा। इसके बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 7 अक्टूबर से रांची में होगा। दूसरा टी20 10 अक्टूबर को गुवाहाटी और आखिरी टी20 मैच 13 अक्टूबर को हैदराबाद में होगा।
ऑस्ट्रेलिया से निपटने के बाद न्यूजीलैंड की टीम हिंदुस्तानी सरजमीं पर कदम रखेगी। 17 और 19 अक्टूबर को कीवी टीम मुंबई में अपने वॉर्मअप मैच खेलेगी। वनडे सीरीज का आगाज मुंबई से ही 22 अक्टूबर को होगा। 25 अक्टूबर को पुणे में होगा। न्यूजीलैंड सीरीज का तीसरा मैच जो कि 29 अक्टूबर को होना है वो कानपुर में होगा या लखनऊ में ये अभी तय नहीं है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज भी होगी। पहला टी20 दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में 1 नवंबर को होगा। दूसरा टी20 राजकोट में 4 नवंबर और आखिरी टी20 7 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
Also Read
- IND vs AUS: पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में सुंदर समेत इन 4 गेंदबाजों को किया गया शामिल
- पूर्व कोच का दावा, भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को खलेगी इस फिरकी गेंदबाज की कमी
- इंग्लिश खिलाड़ियों के फ्रेंचाइजी क्रिकेट को तरजीह देने से हताश हैं जोस बटलर
- PHOTOS: नागपुर टेस्ट के लिए टीम इंडिया की तैयारी शुरू, कोहली-पुजारा ने बहाया जमकर पसीना
- दिनेश कार्तिक का ट्विटर पर बड़ा ऐलान, बोले- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में डेब्यू को तैयार
COMMENTS