Advertisement
घरेलू क्रिकेट के इन तीन टूर्नामेंट का कोरोना महामारी की भेंट चढ़ना तय, BCCI जल्द करेगा ऐलान
बीसीसीआई इस साल सितंबर से नवंबर के बीच आईपीएल का आयोजन करने पर विचार कर रहा है.
कोरोना महामारी के बीच जहां एक तरफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बुरी तरह से प्रभावित हुआ है वहीं अब इसकी मार भारत के घरेलू क्रिकेट में पड़ना भी तय है. अगस्त के महीने से आमतौर पर भारतीय क्रिकेट के नए घरेलू सीजन की शुरुआत होती है, लेकिन ताजा हालातों में बीसीसीआई के लिए इसे शुरू कर पाना आसान नहीं नजर आता.
टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार की खबर के मुताबिक बीसीसीआई ने इस साल तीन बड़े टूर्नामेंट रद्द करने का फैसला किया है. बताया गया कि बीसीसीआई इस साल विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के अलावा दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) और देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy) का आयोजन नहीं कराएगा. हालांकि माना जा रहा है कि रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का आयोजन इस साल अभी भी होना संभव है.
कोरोन माहामारी के बीच बीसीसीआई के लिए सोमवार को आईपीएल के आयोजन का रास्ता भी साफ हो गया है. टी20 विश्व कप 2020 स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में बीसीसीआई अब सितंबर से नवंबर की विंडो में आईपीएल का आयोजन करा सकता है.
आईपीएल के दौरान अधिकांश घरेलू क्रिकेटर्स व्यस्त रहेंगे. ऐसे में इस दौरान घरेलू सीजन का ठीक से आयोजन करा पाना भी बीसीसीआई के लिए मुश्किल होगा. ऐसे में घरेलू सीजन में बड़े बदलाव की वजह इसे भी माना जा रहा है.
COMMENTS