×

बीसीसीआई ने जारी किया आईपीएल 2022 प्लेऑफ का शेड्यूल, जानें कहां खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

आईपीएल 2022 के क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी कोलकाता करेगा जबकि अहमदाबाद क्वालिफायर 2, फाइनल की मेजबानी करेगा।

बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के प्लेऑफ मैचों के शेड्यूल और वेन्यू का ऐलान किया. बोर्ड के तय किए शेड्यूल के मुताबिक ईडन गार्डन्स में पहला क्वालीफायर 24 मई को खेला जाएगा जबकि एलिमिनेटर भी इसी मैदान पर 25 मई को खेला जाएगा. वहीं दूसरा क्वालिफायर और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

IPL 2022 playoff schedule:

24 मई – पहला क्वालिफायर, कोलकाता

25 मई – एलिमिनेटर, कोलकाता

27 मई – दूसरे क्वालिफायर, अहमदाबाद

29 मई – फाइनल, अहमदाबाद

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने सोमवार को कहा कि बीसीसीआई अगले महीने यहां ईडन गार्डन्स में होने वाले दो आईपीएल प्ले आफ मुकाबलों के इंतजामों से खुश है. कैब ने बताया कि बीसीसीआई की एक टीम ने इन दो मुकाबलों से पहले ईडन गार्डन्स का दौरा किया और सुविधाओं का जायजा लिया.

टीम ने इसके बाद कैब अध्यक्ष अविषेक डालमिया और सचिव स्नेहाशीष गांगुली सहित राज्य संघ के अन्य आला अधिकारियों से मुलाकात की. डालमिया ने कहा, ‘‘बैठक काफी फायदेमंद रही. टीम इंतजामों से संतुष्ट थी.’’

कोविड-19 महामारी के बाद प्ले आफ मुकाबलों के दौरान पहली बार स्टेडियम में शत प्रतिशत दर्शकों को आने की इजाजत होगी.

बीसीसीआई ने कोलकाता और अहमदाबाद में स्टेडियम की क्षमता के शत प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी है. अहमदाबाद को दूसरे क्वालीफायर और फाइनल की मेजबानी करनी है.

trending this week