
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 26 जून को लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने के संबंध में विशेष आम बैठक यानि कि एजीएम का आयोजन किया था। इस बैठक में कोई साफ फैसला लेने की बजाय एक सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया था जो लोढ़ा समिति कि सिफारिशें लागू करने में आने वाली परेशानियों पर काम करेगी। आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला की अध्यक्षता वाली इस समिति ने शनिवार को बैठक की, जहां कई विषयो पर एकमत से चर्चा की गई।
यह विशेष समिति 7 जुलाई को दूसरी बैठक करेगी जहां लोढ़ा समिति के सुधारों को लागू करने में होने वाली कठिनाइयों की फाइनल रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसे अगली विशेष आम बैठक में पेश किया जाएगा। समिति के सदस्य अनिरुद्ध चौधरी ने शनिवार को मीडिया के सामने कहा, “कैब अध्यक्ष सौरव गांगुली जो इस बैठक में स्काइप के जरिए जुड़े थे, के साथ साथ सभी सदस्यों के बीच पूर्ण रूप से एकमत है।” उनका कहना है कि सभी सदस्य छह से सात बिंदुओं पर सहमत हो गए हैं। हालांकि उन्होंने ये इशारा भी किया कि जिन मुद्दों को लेकर बीसीसीआई परेशान थी उसे लागू करने में होने वाली मुश्किल को लेकर सभी सदस्य सहमत हैं। [ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने कहा, एजीएम आयोजित नहीं कर सकता कैब]
चौधरी ने आगे कहा, “मैं उन बिंदुओं के बारे में आपको बता सकता हूं लेकिन मुझे लगता है कि आप पहले से जानते हैं कि वह क्या हैं। हम दो-तीन मुद्दों को लेकर होने वाली मुश्किल पर काम कर रहे हैं और हमने काफी हद तक सफलता भी पाई है। बाकी जो भी चीजें बच गई हैं हम उन्हें 7 जुलाई को खत्म कर देंगे।”