Advertisement
क्यों लगातार हो रही है सरफराज की अनदेखी, BCCI सिलेक्टर ने दिया जवाब
सरफराज खान लंबे समय से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं लेकिन ये इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होगा जिसमें भारत की नजरें मेहमान ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने पर टिकी होंगी। भारतीय टीम इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया टॉप पर रहते हुए पहले ही WTC फाइनल में अपनी जगह बना चुका है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए टीम की घोषणा पिछले सप्ताह कर दी गई थी, जिसमें स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने चार महीने के बाद टीम में वापसी की। हालांकि जडेजा की प्लेइंग इलेवन में जगह फिटनेस पर निर्भर करेगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में मुंबई के धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान को शामिल किए जाने की संभावना लग रही थी लेकिन एक बार फिर सिलेक्टर्स ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। सरफराज खान रणजी ट्रॉफी में बीते 3 सीजन से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले 2 सीजन में उन्होंने हर सीजन 900 से ज्यादा रन बनाए हैं और मौजूदा सीजन में भी रनों का अंबार लगा रहे हें। इसके बावजूद सरफराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया।
सरफराज लंबे समय से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं लेकिन ये इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच बीसीसीआई के पांच सदस्यीय राष्ट्रीय चयन पैनल के सदस्यों में से एक श्रीधरन शरथ ने सरफराज को लेकर बड़ा बयान दिया है। श्रीधरन ने सरफराज को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल न करने के पीछे की वजह का खुलासा किया है।
उन्होंने कहा है कि 25 वर्षीय सरफराज टीम सिलेक्शन के लिए राडार पर हैं लेकिन सिलेक्टर्स के लिए 'टीम संरचना' प्राथमिकता है। श्रीधरन ने स्पोर्टस्टार से कहा, "वह निश्चित रूप से हमारे रडार पर है। आने वाले समय में उसे उसका हक मिलेगा। टीम चुनते समय हमें टीम संरचना और संतुलन जैसी चीजों पर विचार करना होता है।"
सरफराज मौजूदा रणजी सीजन में मुंबई के लिए अभी तक तीन शतक लगा चुके हैं। उन्होंने हाल ही में अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली के खिलाफ 125 रनों की पारी खेली थी। इस सीज़न का उनका पहला शतक हैदराबाद के खिलाफ आया था।
COMMENTS