×

टी20 विश्व कप के आयोजन के लिए आईसीसी से एक महीने का समय मांगेगा BCCI

बीसीसीआई ने एसजीएम बैठक के दौरान सर्वसम्मति से एक जून को होने वाली बैठक में आईसीसी से एक महीने का समय मांगने का फैसला किया है।

(IANS)

बीसीसीआई (BCCI) ने विशेष आम बैठक में आईसीसी टी20 विश्व कप के आयोजन पर आखिरी फैसला लेने के लिए आईसीसी से एक महीने का समय मांगा है ताकि भारत में कोरोना महामारी की स्थिति का आकलन किया जा सके। आमसभा की विशेष बैठक ऑनलाइन हुई जो 50 मिनट तक चली। इसमें सदस्यों ने दोनों एजेंडे को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी।

बैठक में मौजूद एक प्रदेश संघ के सीनियर सदस्य ने बताया, ‘‘एसजीएम ने आईपीएल के बाकी मैच सितंबर अक्टूबर में कराने को मंजूरी दे दी। इसकी तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। सितंबर में भारत में मानसून का समय होता है । इसके अलावा यूएई में तीन मैदान होने से आसानी हो जाती है जैसा हम 2020 में देख चुके हैं।’’

आईपीएल 18 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच होने की संभावना है। अधिकारी ने कहा कि सभी सदस्य चाहते हैं कि टी20 विश्व कप अक्टूबर के आखिर में भारत में हो लेकिन अभी उस पर कोई फैसला नहीं लिया जा सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘बीसीसीआई प्रतिनिधि अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह एक जुलाई तक का समय मांगेंगे जिसके बाद एक और एसजीएम बुलाई जाएगी ताकि ये फैसला लिया जा सके कि टी20 विश्व कप भारत में होगा या नहीं। इस समय देश में स्वास्थ्य हालात ऐसे नहीं है कि हम अंतिम फैसला ले सकें।’’

‘न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC फाइनल के बाद रोहित शर्मा को सीमित फॉर्मेट की कप्तानी दे सकते हैं विराट कोहली’

एक प्रदेश संघ के सीनियर सदस्य ने कहा कि कर में छूट का मामला भी है जिस पर बात चल रही है। उन्होंने कहा, ‘‘आईसीसी कर में छूट चाहती है लेकिन हमें सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। भारत में टी20 विश्व कप से सभी पक्षों को लाभ होगा लेकिन मई में आप अक्टूबर के स्वास्थ्य हालात पर बात नहीं कर सकते। हमें कुछ समय चाहिए।’

एक प्रदेश संघ के सदस्य ने घरेलू क्रिकेटरों को मुआवजे का मसला उठाया लेकिन उन्हें कहा गया कि ये सही मंच नहीं है क्योंकि एसजीएम में एजेंडे पर ही बात होती है। बीासीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला एक जून को आईसीसी बोर्ड की बैठक में भाग लेने दुबई जाएंगे जिसमें भारत में होने वाले टी20 विश्व कप पर भी बात होगी।

trending this week