बीसीसीआई टी-20 विश्व कप में भारत के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा, इस दिन होगी बैठक

बीसीसीआई टी-20 विश्व कप में भारत के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा, इस दिन होगी बैठक

श्रीलंका के खिलाफ तीन जनवरी से शुरू हो रहे सीमित ओवरों के मैच से पहले मुंबई में यह बैठक होनी है. भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.

Updated: December 31, 2022 8:22 AM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi
बीसीसीआई भारतीय टीम के टी-20 विश्व कप में प्रदर्शन की समीक्षा करेगी. बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी एक जनवरी को कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के साथ टी20 विश्व कप में भारत के लचर प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे. द्रविड़ की अनुपस्थिति में भारतीय टीम के साथ रहे एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के भी बैठक में शामिल होने की उम्मीद है.

श्रीलंका के खिलाफ तीन जनवरी से शुरू हो रहे सीमित ओवरों के मैच से पहले मुंबई में यह बैठक होनी है. इंग्लैंड ने विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हराया था. भारत आखिरी बार 2013 के आईसीसी प्रतियोगिता का चैंपियन बना था। टीम ने तब महेन्द्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम ने 2011 में आईसीसी विश्व कप का खिताब जीता था.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के बीसीसीआई पदाधिकारियों के साथ भारत के प्रदर्शन का विश्लेषण करने की उम्मीद है. इस दौरान 2023 विश्व कप के खाके पर चर्चा होने की उम्मीद है.

बता दें कि टी-20 विश्व कप में मिली हार के बाद चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया था.  नयी समिति का गठन नहीं होने के कारण हालांकि उन्हें रणजी ट्रॉफी के मैचों पर नजर रखने और श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैचों की श्रृंखला के लिए टीम चुनने की जिम्मेदारी दी गयी.

इनपुट- पीटीआई भाषा

LIVE SCOREBOARD

Advertisement