ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेन कटिंग ने लगाया '4312 मीटर' लंबा छक्का
जेएलटी कप में क्वींसलैंड के लिए खेल रहे हैं बेन कटिंग
बेन कटिंग ने जेम्स फॉकनर की गेंद पर लंबा सिक्स लगाया © AFP
क्रिकेट की दुनिया में आपने एक से बढ़कर एक लंबे-लंबे छक्के देखे होंगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया में चल रहे जेएलटी कप के मुकाबले जैसा छक्का नहीं देखा होगा। जेएलटी कप के मैच में क्वींसलैंड के ऑलराउंडर बेन कटिंग ने तस्मानिया के तेज गेंदबाज जेम्स फॉकनर की गेंद पर '4312 मीटर' लंबा छक्का लगा दिया। चौंकिए नहीं दरअसल इस छक्के की इतनी लंबाई नहीं थी लेकिन बेन कटिंग का छक्का इतना लंबा था कि कमेंटेटर ने भावनाओं में बहते हुए इस छक्के को 4312 मीटर लंबा बता दिया।
जेएलटी कप के मैच में बेन कटिंग ने ये सिक्स 49वें ओवर में लगाया। बेन कटिंग के बल्ले से गेंद सीधे ब्लंडस्टोन एरेना की छत पर जा गिरी। कमेंटेटर ने जब इस लंबे हिट को देखा तो उन्होंने इसे 4312 मीटर लंबा बता दिया। हालांकि इस मुकाबले में बेन कटिंग ने सिर्फ 8 ही रन बनाए और फॉकनर ने ही उनका विकेट लिया। क्वींसलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन जो बर्न्स ने 79 रन बनाए। सैम हीजलेट ने भी 72 रनों की पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए क्वींसलैंड ने 50 ओवर में 339 रन का बड़ा स्कोर बनाया। जिसके जवाब में तस्मानिया की टीम 256 रन पर ऑल आउट हो गई और 83 रन से मैच हार गई।
आपको बता दें बेन कटिंग आईपीएल में भी अपने बड़ी हिटिंग का जलवा बिखेर चुके हैं। 2016 में बेन कटिंग ने अपनी हिटिंग से सनराइजर्स हैदराबाद को खिताब जिताया था।
[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/articles/south-africa-vs-bangladesh-2nd-odi-ab-de-villiers-slams-century-off-68-balls-652573"][/link-to-post]
बेन कटिंग ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ फाइनल मैच में सिर्फ 15 गेंद में नाबाद 39 रनों की पारी खेली थी। आखिरी ओवर में उन्होंने 24 रन कूट डाले थे जिससे पूरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद की ओर चला गया।
COMMENTS