Advertisement

बेन स्टोक्स ने सेना के पूर्व जवान को मारा मुक्का!

बेन स्टोक्स ने सेना के पूर्व जवान को मारा मुक्का!

यह घटना सोमवार के दिन एक नाइट क्लब में घटी थी।

Updated: September 30, 2017 8:05 PM IST | Edited By: Devbrat Bajpai
[caption id="attachment_647329" align="aligncenter" width="628"]replaced © Getty Images[/caption]

जिस व्यक्ति को बेन स्टोक्स ने मुक्का मारा था वह ब्रिटिश आर्मी का सैनिक था जो अफगानिस्तान में तैनात रह चुके हैं। स्टोक्स पर आरोप है कि उन्होंने जवान को शारीरिक रूप से क्षति पहुंचाई इसको लेकर पुलिस जांच करने में जुटी है। यह घटना सोमवार के दिन एक नाइट क्लब में घटी थी। बेन स्टोक्स को उनके टीम मेट एलेक्स हेल्स के साथ गुरुवार को सस्पेंड कर दिया गया था। सन न्यूजपेपर द्वारा स्टोक्स के झगड़े की वीडियो फुटेज पब्लिश की गई थी। स्टोक्स पर रायन हेल को मुक्का मारने का आरोप है।

स्टोक्स अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में इंग्लैंड टीम का अंग नहीं होंगे। ऐसे में इंग्लैंड की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगेगा। हेल्स की मां जिनके साथ वह रहते हैं उन्होंने डेली टेलिग्राफ को बताया कि उनका बेटा गुस्सैल स्वभाव का नहीं है और पूर्व सैनिक ठीक नहीं है ऐसा हर दिन नहीं होता। स्टोक्स के इस मामले के बाद जो रूट, स्टुअर्ट ब्रॉड ने जोस बटलर की एम्सटरडम स्टेज पार्टी में जाने से इंकार कर दिया।

उनका निर्णय तब आया जब डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट एंड्रयु स्ट्रॉस ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को मैदान के बाहर अपने व्यवहार पर सतर्कता बरतने के लिए कहा। इंग्लैंड टीम के करीबी एक सूत्र ने डेली टेलिग्राफ को कहा, "स्ट्रॉस ने उन्हें इस खराब व्यवहार के बारे में बताया और कहा कोई भी खराब व्यवहार अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए रूट और और ब्रॉड ने पार्टी में न जाने का निर्णय लिया।" पुलिस ने शुक्रवार को दो विशिष्ट गवाहों से अपील की कि वे अपनी जानकारी के साथ उपस्थित हों। [ये भी पढ़ें: नागपुर वनडे (प्रिव्यू): जीत की राह में लौटने को बेताब टीम इंडिया]

हेल्स ने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी टेस्ट पिछले साल खेला था लेकिन तबसे वह वनडे टीम के नियमित सदस्य हैं। उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने पिछले दिनों एक उपद्रव के दौरान एक व्यक्ति को लात मारी थी। साथ ही बात करें स्टोक्स की तो यह पहली बार नहीं है जब वह अनुशासनहीनता करते पाए गए हैं बल्कि इसके पहले भी वह इस तरह के कृत्य को अंजाम दे चुके हैं। पिछले दिनों उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह पूर्व मॉडल केटी प्राइस के दिव्यांग बेटे का मजाक उड़ा रहे थे।

इस वीडियो के बारे में जब अखबार में रिपोर्ट छपी तो प्राइस ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से लिखा था, "उसे शर्मिंदा करो।"
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement