क्रिस वोक्स (Chris Woakes) का कहना है कि उन्हें इस बात पर बिल्कुल आश्चर्य नहीं है कि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड को मैच में वापसी कराई चूंकि सभी जानते हैं कि स्टोक्स चमत्कार करने की काबिलियत रखते हैं।
ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेले जा रहे मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान टीम ने 137 रन पर आठ विकेट खोकर 244 रन की बढ़त हासिल कर ली। हालांकि पहले मैच से पूरी तरह बाहर लग रही इंग्लैंड टीम के पास अब जीत का एक मौका है।
लेकिन इसके लिए मेजबानों को दूसरी पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी करनी होगी।
वोक्स को यकीन है कि स्टोक्स पिछले साल एशेज के दौरान हेडिंग्ले टेस्ट में किया कारनामा दोहरा सकते हैं। याद दिला दें कि एशेज सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिए 359 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टोक्स ने 135 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को एक विकेट से शानदार जीत दिलाई थी।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर वोक्स ने कहा, “उसने जो किया उस पर मुझे हैरानी नहीं है। वो बेन स्टोक्स है, हमें पता है कि वो चमत्कार कर सकता है। उसके पास गोल्डन आर्म है, हमेशा से ही थी। उसके पास विकेट लेने का दम है।”
इंग्लिश गेंदबाज ने कहा, “जब आप मुश्किल में होते हैं, तो वो ऐसा खिलाड़ी है जिसे आप अपनी टीम में चाहते हैं। वो हमेशा आगे आकर अपना 110 प्रतिशत देता है।”
इंग्लैंड टीम ने जहां स्टोक्स पर अपनी उम्मीदें टिका रखी हैं, वहीं दूसरी और पाकिस्तान टीम चाहेगी कि इंग्लैंड की पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले यासिर शाह बल्लेबाजी में भी कुछ योगदान दे सकें।