×

मोइन अली ने बेन स्टोक्स को महान ऑलराउंडर करार दिया

बेन स्टोक्स ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच में नाबाद 135 रन की पारी खेल इंग्लैंड को 1 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई थी

Ben Stokes @Getty Image (file photo)

ऑलराउंडर मोइन अली एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की जीत में भले ही इंग्लैंड टीम के हिस्सा ना हों लेकिन उन्होंने साथी हरफनमौला बेन स्टोक्स की जमकर तारीफ की है।

पढ़ें: रमेश पोवार इंडिया ए टीम के गेंदबाजी कोच नियुक्त किए गए

इंग्लैंड ने हैडिंग्ले टेस्ट मैच में स्टोक्स की नाबाद 135 रन की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से पराजित कर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।

मोइन 6 सप्ताह पहले लॉर्डस की बालकनी में बैठकर स्टोक्स के वर्ल्ड कप फाइनल में खेली गई नॉटआउट 84 रन की पारी का भी जमकर लुत्फ उठा रहे थे।

मोइन ने स्टोक्स की इन दो पारियों को देखकर उन्हें महान ऑलराउंडर बताया है।

द गार्जियन के मुताबिक मोइन ने कहा, ‘ अब तक जितनों के साथ मैं खेला हूं उनमें से वो बेहतरीन क्रिकेटर हैं। वह मेरे करीबी मित्र हैं। वह देश के अब महान ऑलराउंडर बन गए हैं। जिस तरह से उन्होंने हैडिंग्ले में पारी खेली और छह सप्ताह पहले वर्ल्ड कप के फाइनल में पारी खेली उसे देखकर मैं उन्हे महान ऑलराउंडर कह सकता हूं।’

पढ़ें: ‘यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का नाम DDCA केे पूर्व अध्यक्ष अरुण जेटली के नाम हो’

सीरीज का चौथा टेस्ट 4 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

बकौल मोइन, ‘ मैं ये अच्छी तरह जानता हूं कि इंग्लैंड में पहले इयान बॉथम और एंड्रयू फिलंटॉप जैसे महान खिलाड़ी हुए हैं। लेकिन हम यहां एक अन्य महान खिलाड़ी को बनते हुए देख रहे हैं।’

trending this week