Advertisement

आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 अवॉर्ड के लिए यह क्रिकेटर्स नॉमिनेट, कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं

आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 अवॉर्ड के लिए यह क्रिकेटर्स नॉमिनेट, कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं

आईसीसी ने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए बाबर आजम, एडम जंपा, सिकंदर रजा और शाईं होप को नॉमिनेट किया है

Updated: December 30, 2022 4:54 PM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi
आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 अवॉर्ड के लिए चार खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है. इस लिस्ट में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है. इंग्लैंड के दो क्रिकेटर्स और ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के एक-एक खिलाड़ी का नाम शामिल है.

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के अलावा इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो को भी इस अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का भी नाम है.

बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने हाल ही में पाकिस्तान को उसके घर में 3-0 से मात दी है. स्टोक्स ने इस साल 15 मैच में 870 रन (दो शतक और चार अर्धशतक) बनाए. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 26 विकेट भी झटके. बतौर कप्तान स्टोक्स ने 10 में से 9 टेस्ट मैच जीते हैं. वहीं जॉनी बेयरेस्टो की बात करें तो उन्होंने इस साल 10 टेस्ट मैच में 1061 रन बनाए हैं. बेयरेस्टो के नाम छह शतक और एक अर्धशतक है.

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा की बात करें तो यह ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने 11 मैच में चार शतक और पांच अर्धशतक के साथ 67.50 की औसत से 1080 रन बनाए. वहीं साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा ने नौ मैच में 47 विकेट हासिल किए. उन्होंने दो बार पांच या उससे अधिक विकेट लिए.

बता दें कि आईसीसी ने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए बाबर आजम, एडम जंपा, सिकंदर रजा और शाईं होप को नॉमिनेट किया है

टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए सूर्य कुमार यादव नॉमिनेट:

टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए भारत के सूर्य कुमार यादव के अलावा इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करन, जिम्बाब्वे के ऑफ स्पिन आलराउंडर सिकंदर रजा और पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को नामित किया गया है.

अर्शदीप सिंह को इमर्जिंग प्लेयर के लिए किया गया है नामित: 

वहीं इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड के लिए पुरुष और महिला दोनों कैटेगरी में चार-चार खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है. पुरुष वर्ग में भारत के अर्शदीप के अलावा दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन, अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान और न्यूजीलैंड के फिन एलेन भी शामिल हैं. वहीं, महिला वर्ग में भारत की रेणुका सिंह ठाकुर और यास्तिका भाटिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया की डार्सी ब्राउन और इंग्लैंड की एलिस कैप्सी को भी नामित किया गया है.
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement