Advertisement

IPL 2023: चेन्नई सुपरकिंग्स को झटका, आईपीएल के शुरूआती मैचों में गेंदबाजी नहीं करेगा यह ऑलराउंडर

31 साल के इस खिलाड़ी ने अब तक 43 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने दो शतक के साथ 920 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 28 विकेट भी हासिल किए हैं.

IPL 2023: चेन्नई सुपरकिंग्स को झटका, आईपीएल के शुरूआती मैचों में गेंदबाजी नहीं करेगा यह ऑलराउंडर
Updated: March 28, 2023 6:09 PM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के शुरूआती चरण में चेन्नई सुपर किंग्स के विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में ही खेलेंगे. इस स्टार हरफनमौला को चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल दिसंबर में हुई नीलामी में 16 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा था. वह पिछले सप्ताह भारत आ गए हैं और 31 मार्च से शुरू हो रहे इस सत्र के लिये अभ्यास शुरू कर दिया है.

‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ की रिपोर्ट के अनुसार घुटने की चोट से उबरे स्टोक्स शुरूआत में बल्लेबाज के तौर पर ही खेलेंगे. बायें पैर के घुटने में लगातार चोटों से परेशान स्टोक्स न्यूजीलैंड दौरे पर दो टेस्ट में नौ ही ओवर डाल सके थे, इंग्लैंड को जून में आस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला खेलनी है.

सीएसके के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने इसकी पुष्टि की कि स्टोक्स आईपीएल के शुरूआती मैचों में गेंदबाजी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि वह बल्लेबाज के तौर पर ही खेलेंगे, गेंदबाजी के लिये इंतजार करना होगा. चेन्नई और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के फिजियो उनके साथ काम कर रहे हैं, मेरा मानना है कि पहले कुछ मैचों में वह ज्यादा गेंदबाजी नहीं करेगा. उम्मीद है कि बाद में गेंदबाजी कर सके.

बेन स्टोक्स साल 2022 में आईपीएल नहीं खेलने का फैसला लिया था. बेन स्टोक्स ने बताया था कि टेस्ट क्रिकेट उनकी पहली प्राथमिकता है और इसी कारण उन्होंने आईपीएल से दूरी बनाई थी. टेस्ट क्रिकेट में बेन स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया.

बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने 12 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान उसने 10 टेस्ट जीते और सिर्फ दो मुकाबला हारा है. इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इसी महीने हार का सामना करना पड़ा था. बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड अभी तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारा है.

बेन स्टोक्स के आईपीएल करियर की बात करें तो 31 साल के इस खिलाड़ी ने अब तक 43 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने दो शतक के साथ 920 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 28 विकेट भी हासिल किए हैं. बेन स्टोक्स चेन्नई सुपरकिंग्स से पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजांयट्ल का हिस्सा रह चुके है.

इनपुट- पीटीआई भाषा

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement