Bharat Arun and Jasprit Bumrahभारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण को लगता है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की हालात को भांपने की काबिलियत अद्भुत है और वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में दूसरी पारी में उनका पांच विकेट चटकाना भारत के ‘तेज गेंदबाजी के सर्वश्रेष्ठ स्पैल’ में से एक था।
पढ़ें: भास्कर होंगे दिल्ली के कोच, राजकुमार शर्मा को मिली गेंदबाजी की जिम्मेदारी
बुमराह को विश्व कप के बाद एक महीने का ब्रेक दिया गया था। वह एंटीगा में पहली पारी के दौरान थोड़े धीमे दिखे थे लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में वापसी करते हुए आठ ओवरों में सात रन देकर पांच विकेट हासिल किए जिससे भारत ने विश्व टेस्ट चैम्पियनिशप के शुरुआती मैच में वेस्टइंडीज को 318 रन से मात दी।
अरुण ने पत्रकारों से कहा, ‘बुमराह सोच समझकर गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज हैं। वह हालात से वाफिक रहते हैं और अच्छी तरह सामंजस्य बिठा लेते हैं। अगर आप दूसरी पारी में उनकी लेंथ देखोगे तो उन्हें अच्छा मूवमेंट मिल रहा था।’
उन्होंने कहा, ‘मैंने किसी भारतीय का लंबे समय बाद इस तरह का स्पैल देखा। यह तेज गेंदबाजी का सर्वश्रेष्ठ स्पैल था। कोच की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करनी होती है कि रणनीति का कार्यान्वयन ‘परफेक्ट’ तरीके से हो क्योंकि फिर नतीजा अपने आप ही सही रहता है।’
बुमराह ने पहली पारी में 18 ओवर में पांच रन देकर एक विकेट प्राप्त किया था। अरुण ने कहा, ‘देखिए, विकेट तो नतीजा होता है लेकिन मैं हमेशा परिणाम को नहीं देखता। मैं कार्यान्वयन के हिस्से को अहम मानता हूं और पहली पारी के बाद बुमराह से इसी पर चर्चा हुई थी।’
पढ़ें: शिवम दुबे-अक्षर पटेल की धमाकेदार पारियों से द. अफ्रीका ए को मिली 328 रन की चुनौती
उन्होंने कहा, ‘पहली पारी में उनका कार्यान्वयन थोड़ा कम रहा क्योंकि उनकी गेंदबाजी की शैली को देखते हुए उस पिच करना चाहिए था। विकेट लेना चिंता की बात नहीं थी क्योंकि सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करने की प्रक्रिया अंत में आपको विकेट दिलाएगी।’
अरुण ने कहा, ‘वह लगातार 140 की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं और उनका एक्शन इस तरह का है कि बल्लेबाज को यह समझने में थोड़ा समय लगता है कि वह क्या करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह काफी सटीक हैं तो ज्यादा घातक हो जाते हैं।’